अंतिम चरण की लड़ाई बनारस में सिमटी, मोदी की काशी पर टिकीं नजरें

अंतिम चरण की लड़ाई बनारस में सिमटी, मोदी की काशी पर टिकीं नजरें

प्रेषित समय :11:23:37 AM / Fri, Mar 4th, 2022

यूपी विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण की ओर पहुंच चुका है. इस चरण में मतदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उसके आसपास की सीटों पर होगा. ऐसे में सभी की निगाहें वाराणसी पर टिक चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम प्रमुख नेताओं ने यहां पर ताकत झोंक दी है.

खुद पीएम मोदी 4 और 5 मार्च को वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह रोड-शो करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. भाजपा के जिलाध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि प्रधानमंत्री वाराणसी के विभिन्न इलाकों में रोड शो करेंगे और 5 मार्च को खजूरी गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे. रोड शो तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, वाराणसी उत्तर और वाराणसी दक्षिण के लिए होगा. मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है.

विपक्षी दलों के प्रमुख नेता भी तीर्थनगरी पहुंच रहे हैं, जो ग्रैंड फिनाले का मुख्य केंद्र होगा. तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके सहयोगी रालोद नेता जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रैली की. भगवा खेमे को चुनौती का कड़ा संदेश देने के लिए सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के सभी सहयोगी रैली में शामिल हुए.

अपने गृहराज्य पश्चिम बंगाल में भाजपा को हराने के बाद बनर्जी अगले राष्ट्रीय चुनाव में भाजपा विरोधी ताकतों को एक मजबूत करने की कोशिश में जुटी हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती पहले ही वाराणसी और आसपास के इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं.  शनिवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाराणसी जाएंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है. हालांकि, सांसद संजय सिंह समेत उनकी पार्टी के नेताओं काफी दिनों से वाराणसी आना-जाना लगा हुआ है.

समाजवादी पार्टी के साथ सीधी लड़ाई में फंसी बीजेपी अंतिम दौर में होने वाले 54 निर्वाचन क्षेत्रों में से ज्यादातर पर जीत हासिल करना चाहेगी. ताकि 2024 के आम चुनाव में दबदबा जारी रह सके. मोदी लहर  पर सवार होकर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 2017 में वाराणसी के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी और ऐसा ही पड़ोसी जिलों की अधिकांश सीटों पर हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी चुनाव: छठे चरण के लिए मतदान शुरू, CM योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

बंगाल निकाय चुनाव में बीजेपी को झटका, फिर दिखा ममता बनर्जी का कमाल, टीएमसी ने 107 निकायों में से 93 में जीत दर्ज की

यूपी विधानसभा चुनाव: डुमरियागंज से बीजेपी उम्मीदवार पर चुनाव आयोग ने लगाया 24 घंटे का बैन

यूपी चुनाव: दोपहर तक 35% वोटिंग, अयोध्या-चित्रकूट में सबसे ज्यादा मतदान

पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में बवाल, EVM तोड़ने के आरोप में BJP उम्मीदवार गिरफ्तार

Leave a Reply