हरदोई.यूक्रेन से प्रधानी चला रहीं हरदोई की वैशाली यादव बुरी तरह फंसने वाली हैं. हरदोई जिले के वैशाली सांडी विकास खंड में पड़ने वाले गांव तेरा पुरसौली की प्रधान वैशाली यादव के खिलाफ एक्शन के लिए जिला प्रशासन ने मन बना लिया है. बताया जा रहा है कि वैशाली यादव के यूक्रेन में रहकर पढ़ाई करने और वहीं से प्रधानी चलाने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर ली है. रूस-यूक्रेन संकट के बीच वैशाली यादव की वापसी के बाद जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
खबर तो यह भी है कि वैशाली यादव मामले पर जिला प्रशासन ने रिपोर्ट तलब की है. जब वैशाली वापस आ जाएंगी, तब उनके ऊपर जिला प्रशासन की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वैशाली यादव यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं और साथ ही साथ वह सांडी विकास खंड की तेरा पुरसौली की प्रधान हैं. रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसी वैशाली यादव ने जब मदद की गुहार लगाई, तब जाकर यह मामला सामने आया कि हरदोई की यह ग्राम प्रधान विदेश में पढ़ाई करती है और वहीं से प्रधानी चला रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वाराणसी में पीएम मोदी ने की यूक्रेन से लौटे छात्रों से बात, हालचाल पूछकर सुनी उनकी आपबीती
यूक्रेन से निकाले गए 18 हजार भारतीय, अभी भी खारकीव में फंसे हैं कई छात्र: विदेश मंत्रालय
रूस के विदेश मंत्री ने बताया कब तक चलेगा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध? परमाणु हमले का भी किया जिक्र
भारतीयों को बंधक बनाने के रूस के दावे को भारत ने किया खारिज, यूक्रेन के लिए कही ये बात
Leave a Reply