कानपुर/जबलपुर. रेलवे प्रबंधन ने कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. रेलवे तेजस एक्सप्रेस सहित चित्रकूट एक्सप्रेस किस समय में परिवर्तन करने जा रहा है. परिवर्तित समय 21 मार्च 2022 से लागू होगा. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर शिवम शर्मा ने ट्रेनों के समय में होने वाले परिवर्तन की जानकारी दी
21 मार्च से होगा बदलाव
देश की पहली कार्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आने-जाने के समय में रेल प्रशासन ने बदलाव करने का निर्णय लिया है. 21 मार्च 2022 से ट्रेन परिवर्तित समय पर आएगी और जाएगी. इसी क्रम में जबलपुर से वाया कानपुर सेंट्रल लखनऊ जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस के समय में भी इसी तिथि से परिवर्तन होगा. उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने अवगत कराया कि लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस के सेंट्रल पहुंचने के समय पर बदलाव किया गया है.
लखनऊ से चलकर आने वाली 82501 तेजस एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर सुबह 7.20 बजे आकर पांच मिनट बाद 7.25 बजे रवाना होती है. लेकिन 21 मार्च 2022 से ट्रेन सुबह 7.15 बजे आकर 7.20 बजे रवाना होगी. इसी क्रम में नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली 82502 तेजस एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर रात 8.35 बजे आकर 8.40 बजे रवाना होती है. 21 मार्च से तेजस सेंट्रल पर रात्रि 8.25 बजे आकर 8.30 बजे रवाना होगी.
चित्रकूट एक्सप्रेस के समय में होगा बदलाव
समय बदलाव के क्रम में जबलपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस के समय में भी परिवर्तन किया गया है. जबलपुर से चल कर 15206 चित्रकूट एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर सुबह 7.25 बजे आकर दस मिनट बाद 7.35 बजे रवाना होती है. 21 मार्च से यह ट्रेन सेंट्रल पर सुबह 7.20 बजे आकर 7.30 बजे रवाना होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: रेलवे ब्रिज पर टक्कर के बाद बाइक समेत नीचे गिरा ट्रक, 4 की मौके पर ही मौत
हमले में यूक्रेन के इलाके बने खंडहर, रूस ने कीव का सेंट्रल रेलवे स्टेशन उड़ाया
रेलवे ग्राउण्ड पर सुख-सुविधा एवं खेलों के प्रोत्साहन हेतु डबलूसीआरईयू ने दिये सुझाव
Leave a Reply