अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम की अपील- राष्ट्रपति पुतिन की हत्या कर दी जाए

अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम की अपील- राष्ट्रपति पुतिन की हत्या कर दी जाए

प्रेषित समय :09:50:33 AM / Fri, Mar 4th, 2022

न्यूयॉर्क. अमेरिका के सांसद लिंडसे ग्राहम ने कहा है कि किसी को रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या कर देनी चाहिए. उनके मुताबिक इसके बाद ही ये जंग थम सकता है. उन्होंने ये बातें फॉक्स न्यूज़ चैनल के एक लाइव कार्यक्रम में कही. दक्षिण कैरोलिना के रिपब्लिकन सांसद लिंडसे ने ये भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतिन को जीनियस कहना एक बड़ी गलती थी.  बता दें कि रूस और यूक्रेन  के बीच पिछले एक हफ्ते से जंग चल रही है. पुतिन के इस कदम के बाद रूस पर अमेरिका सहित कई पश्चिम के देशों ने पाबंदियां लगी दी है.

लिंडसे ग्राहम ने कहा, ‘रूस में किसी के लिए इस आदमी को बाहर निकालने का एकमात्र तरीका है इसकी हत्या करना. अगर ऐसा किया तो फिर ये देश और दुनिया के लिए एक महान सेवा होगी. केवल रूस के लोग ही ये काम कर सकते हैं. कहना आसान है करना मुश्किल.’ बता दें कि बाइडन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी कुछ लोगों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. नई पाबंदियों के तहत पुतिन के प्रेस सचिव दमित्री पेसकोव और रूस के बड़े उद्योगपति अलीशेर बुरहानोविच के साथ ही पुतिन के एक और करीबी पर निशाना साधा गया है. अमेरिका के विदेश विभाग ने यह घोषणा भी की कि वह 19 रूसी कारोबारियों और उनके परिजनों तथा संबंधियों पर वीजा पाबंदी लगा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने की भारत की तारीफ, सीनेटर ने दोस्ती के लिए जताया मोदी का आभार

यूक्रेन में रूसी सेना के साथ जंग नहीं करेगा अमेरिका, रूस के लिए US का एयरस्पेस बंद: जो बाइडन

यूक्रेन संकट के बीच रूस और अमेरिका ने किया परमाणु बलों को अलर्ट, यूरोपीय यूनियन बोले- परमाणु बमों से धमका रहा है रूस

फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके, कनाडा और अमेरिका ने रूसी बैंकों को SWIFT से किया बाहर

भारत-रूस के संबंधों को लेकर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा है

Leave a Reply