पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित संजीवनी नगर क्षेत्र में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है, जो यू-ट्यूब देखकर रिवाल्वर, बंदूक, कट्टा, तलवार व चाकू बनाकर शहर में बेचते रहे. इन्होने अवैध हथियार बनाने के लिए एक फैक्टरी डाली थी, जहां पर हथियार बनाने के सारे उपकरण लगाए गए थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार संजीवनी नगर क्षेत्र में रहने वाले 15 व 16 वर्षीय किशोर ने अपने घर में अवैध रुप से रिवाल्वर, कट्टा, बंदूक, तलवार, चाकू बनाना शुरु कर दिया, इन हथियारों का निर्माण दोनों किशोरों ने यू-ट्यूब देखकर किया था. इसके लिए ग्राइंडर, बैल्डिंग मशीन, सहित अन्य उपकरण लगा लिए, इसके बाद हथियार बनाकर शहर में बेचते रहे, आज दोनों नाबालिगा मोटर साइकल से ओरिएंटल कालेज के समीप घूम रहे थे, तभी पुलिस की टीम पहुंच गई, जिन्हे देख दोनों भाग निकले, दोनों की गतिविधियां संदिग्ध देखकर पुलिस ने पीछा करते हुए हिरासत में ले लिया, तलाशी लेने पर दोनों के पास से कट्टा व चाकू मिला. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अवैध हथियार बनाकर बेचना स्वीकार कर लिया, पुलिस को पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसके पिता इलेक्ट्रिक का काम करते है, जिसके चलते घर में लोहे के पाईप, राड सहित अन्य सामान रखा था, पिता के दिन में चले जाने के बाद दोनों किशोर अवैध हथियार बनाते रहे.
ये हथियार मिले घर से-
पुलिस ने घर पर दबिश देकर 02 देशी कट्टे एक आधा बना, एक अधबनी रिवाल्वर, एक दुनाली बंदूक, 8 तलवार, एक मोटर सायकल के चैन स्पाकिट से बना औजार, 5 नग पटाखा फोडने वाले पाईप, 3 चाकू, 2 ड्रिल मशीन, 1 ग्राइंडर, 1 कटर, 1 वेल्डिंग मशीन, 1 छोटा गैस सिलेंडर, 2 हथोडी, बेल्डिंग राड 01 पैकेट, हैेक्सा ब्लेड, 1 पेकेट, एक फाइल, एसी पाईप के छोटे छोटे कटे हुये टुकडे मिले है. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है कि उक्त हथियार कहां कहां बेचे है.
माचिस की तीली का बारुद निकालकर कारतूस बनाने की कोशिश-
पुलिस को तलाशी के दौरान कापर पाईप के छोटे-छोटे टुकड़े मिली है जिसमें दोनों नाबालिग माचिस की तीली का बारुद निकालकर कारतूस बनाने की कोशिश भी कर रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply