पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने का ऐलान किया है. अप्रेल माह से कर्मचारियों को इसका भुगतान शुरु हो जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते सरकारी कर्मचारियों का डीए नहीं बढ़ा था, लेकिन अब बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया गया है.
इसके अलावा सीएम श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी को एक मुश्त 25 हजार रुपए और दिए जाएंगे, ताकि पढ़ाई ठीक ढंग से हो सके. अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कॉलेज ग्राउंड में कन्या पूजन किया, सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर सम्मान किया. उन्होंने कहा कि यह सभी सफाईकर्मियों का सम्मान है. शिवराज ने कहा कि यह अकेले उनका सम्मान नहीं है. ऐसा वर्ग जो पूरे कचरे का बोझ उठाता हैए शहर को स्वच्छ रखने का काम करता हैए पीएम नरेंद्र मोदी भी उनका ऐसे ही सम्मान करते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल में तेज रफ्तार कार ने चार महिला कांस्टेबल को मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर
भोपाल से जबलपुर आकर लूट की वारदातें कर रहा था ईरानी गिरोह, 2 साथी गिरफ्तार, 5 फरार
Leave a Reply