एमपी में अगले विधानसभा चुनाव में BJP को 50 सीट से ज्यादा मिली तो मैं खुद अपना मुंह काला करूंगा: कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया

एमपी में अगले विधानसभा चुनाव में BJP को 50 सीट से ज्यादा मिली तो मैं खुद अपना मुंह काला करूंगा: कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया

प्रेषित समय :08:44:10 AM / Sat, Mar 5th, 2022

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर में चुनावी पारा चढ़ा हुआ है. नेतागण नगर परिषद चुनाव के लिए प्रचार प्रसार के लिए नरवर पहुंच रहे हैं. बीते रोज कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया प्रचार-प्रसार के लिए नरवर पहुंचे. जहां बरैया ने दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी, अगर भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा सीटें मिल जाए तो वह खुद अपने हाथ से भोपाल के राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे. फूल सिंह बरैया ने कहा कि यह बात उनके द्वारा लिखित तौर पर भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है.

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने यह बात शिवपुरी में नरवर में प्रचार प्रसार के दौरान कही. दरअसल कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया नरवर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 में कांग्रेस का प्रचार करने पहुंचे थे. जहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी. 50 सीटों से ज्यादा पर भारतीय जनता पार्टी पार कर जाए तो वह राजभवन भोपाल के सामने अपना मुंह अपने हाथों से काला करेंगे.

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपना मनोबल न गिराए. कांग्रेस कार्यकर्ता अपना मनोबल ऊंचा रखें और भाजपा को उखाड़ने के लिए काम करें. बरैया ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एससी, एसटी और मुसलमान का वोट यदि कांग्रेस को मिल जाए तो कांग्रेस मध्यप्रदेश में एकतरफा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. पिछली बार जब कांग्रेस ने अपनी सरकार प्रदेश में बनाई थी तो कांग्रेस को 1 करोड़ 30 लाख वोट मिले थे जबकि मनोबल कमजोर होने के कारण एससी, एसटी और मुसलमान के लोगों का काफी कम मत मिला. इनका मत जो प्रदेश में 2 करोड़ 36 लाख है, अगर यह वोट सभी कांग्रेस को मिल जाए तो भाजपा अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगी.

शिवपुरी जिले की नरवर में नगर परिषद के हो रहे चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. आगामी 6 मार्च को मतदान किया जाएगा. बीजेपी व कांग्रेस ने यहां पर अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. यहां पर अप्रत्यक्ष प्रणाली से परिषद का चुनाव हो रहा है. जिसमें 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए विभिन्न उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. 15 वार्डों से पार्षद चुनने के बाद अध्यक्ष के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव होगा. जीते गए पार्षदों द्वारा वोट डालकर अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव प्रचार से लौट रहे AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी की कार पलटी, विधायक की हालत गंभीर, 5 अन्य साथी घायल

यूपी चुनाव: छठे चरण के लिए मतदान शुरू, CM योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

बंगाल निकाय चुनाव में बीजेपी को झटका, फिर दिखा ममता बनर्जी का कमाल, टीएमसी ने 107 निकायों में से 93 में जीत दर्ज की

यूपी विधानसभा चुनाव: डुमरियागंज से बीजेपी उम्मीदवार पर चुनाव आयोग ने लगाया 24 घंटे का बैन

यूपी चुनाव: दोपहर तक 35% वोटिंग, अयोध्या-चित्रकूट में सबसे ज्यादा मतदान

Leave a Reply