यात्रियों से भरी ट्रेन में लगी आग, लोगों ने ट्रेन को धक्का देकर पैसेंजर्स की जान और रेलवे की संपत्ति बचाई

यात्रियों से भरी ट्रेन में लगी आग, लोगों ने ट्रेन को धक्का देकर पैसेंजर्स की जान और रेलवे की संपत्ति बचाई

प्रेषित समय :16:27:20 PM / Sat, Mar 5th, 2022

मेरठ. यूपी के मेरठ के दौराला में शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन आग की चपेट में आ गई. ट्रेन से उठती लपटों ने लोगों को दहशत में ला दिया. पैसेंजर ट्रेन के दो कोच और इंजन में आग लगने के बाद बाकी कोच को काटकर अलग किया गया. इस दौरान यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अन्य डिब्बे को धक्का देकर दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे से अलग कर दिया और वे बड़े हादसे को टालने में सफल रहे. यात्रियों के प्रयास से ट्रेन के अन्य डिब्बे आग की चपेट में आने से बच गए. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे एकता की ताकत बता रहे हैं.

नकारी के अनुसार, दौराला रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की घटना आज शनिवार 5 मार्च की सुबह की है. बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन यात्रियों से भरी थी. ट्रेन जैसे ही दौराला स्टेशन पर रुकी, वैसे ही 3 डिब्बों से आग की लपटें उठने लगीं. आनन-फानन में यात्री ट्रेन से उतरनेलगे. इस दौरान भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इसमें कई यात्रियों को चोट आने की भी सूचना है. इसी अफरा-तफरी के बीच फायर ब्रिगेड की टीम को ट्रेन में आग लगने की सूचना दी गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के फर्रुखाबाद में जहरीली शराब से तीन मौतें, अंग्रेजी शराब के ठेके से खरीदी गई थी शराब

घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने किया सफाया, इस बार 10 मार्च से शुरू होगी होली: पीएम मोदी

यूपी चुनाव: छठे चरण के लिए मतदान शुरू, CM योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

Leave a Reply