Women’s World Cup-2022: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को दी 107 रन से मात, टेबल में टॉप पर पहुंची

Women’s World Cup-2022: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को दी 107 रन से मात, टेबल में टॉप पर पहुंची

प्रेषित समय :13:46:59 PM / Sun, Mar 6th, 2022

नई दिल्ली. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के विशाल अंतर से मात दी. इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.

भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 4 रन के कुल योग पर ही अपनी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (0) का विकेट खो दिया. यहां से स्मृति मंधाना (52) और दीप्ति शर्मा (40) ने अपनी कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 92 रन की साझेदारी की. 21.5 ओवर तक भारतीय टीम का स्कोर 96/1 था. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक विकेट खोए और 114 रन तक आते-आते भारतीय महिला टीम अपने 6 विकेट गंवा बैठी.

मुश्किल परिस्थिति में भारतीय महिला टीम की लाज मध्यक्रम की बल्लेबाजों ने बचाई. स्नेह राणा (53) और पूजा वस्त्रकार (67) ने 122 रन की शानदार साझेदारी कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई. पूजा वस्त्रकार पारी के आखिरी ओवर में आउट हुईं, जबकि स्नेह राणा नाबाद पवेलियन लौटीं. दोनों खिलाड़ियों की अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित पचास ओवर में 244 रन का स्कोर खड़ा किया.

245 रन के लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान की टीम महज 137 रन ही बना सकी. मैच में पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. पाक महिला टीम ने 28 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद लगातार अंतराल में टीम अपने विकेट खोती गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर सिद्रा अमीन (30) ने बनाए. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाली स्नेह राणा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान के 2 विकेट चटकाए. झूलन गोस्वामी को भी दो विकेट हासिल हुए. वहीं दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह के हिस्से एक-एक विकेट आया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूस को हॉकी वर्ल्ड कप से किया गया बाहर, पुतिन से छीनी गई मानद उपाधि

पूनम पांडे ने बताया क्यों की थी भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने की बात

अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज ने की धोखाधड़ी, BCCI को मिली गंभीर शिकायत

U19 वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन बनी टीम इंडिया, इंग्लैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया

गांगुली, द्रविड़, लक्ष्मण, कुंबले ने नहीं जीते वर्ल्ड कप, इसका मतलब ? सचिन पर रवि शास्त्री ने कही ये बात

Leave a Reply