रूस को हॉकी वर्ल्ड कप से किया गया बाहर, पुतिन से छीनी गई मानद उपाधि

रूस को हॉकी वर्ल्ड कप से किया गया बाहर, पुतिन से छीनी गई मानद उपाधि

प्रेषित समय :09:28:33 AM / Wed, Mar 2nd, 2022

कुआलालंपुर. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने भी रूस को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. उसने मंगलवार को रूस को आगामी एफआईएच महिला जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से रोकने का फैसला किया है. रूस के यूक्रेन पर हमले की विश्व भर में कड़ी निंदा हो रही है और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के आह्वान पर दुनियाभर के खेल फेडरेशन उसका बहिष्कार कर रहे हैं. एफआईएच जूनियर महिला वर्ल्ड कप 1 से 12 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में आयोजित किया जाएगा.

एफआईएच ने बयान में कहा, ‘रूसी खिलाड़ियों और अधिकारियों की इंटरनेशनल इवेंट में भागीदारी को लेकर आईओसी की कल की सिफारिशों के बाद एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में 1 से 12 अप्रैल तक होने वाले महिला जूनियर वर्ल्ड कप से रूस को बाहर करने का निर्णय किया है.’ आईओसी ने यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस और उसका समर्थन कर रहे बेलारूस के खिलाड़ियों और अधिकारियों को इंटरनेशनल इवेंट से निलंबित करने की अपील की थी.

पुतिन से छीनी गई मानद उपाधि

वहीं वर्ल्ड ताइक्वांडो ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से ब्लैक बेल्ट की मानद उपाधि भी छीन ली है. इसके साथ ही ताइक्वांडो से जुड़ी शीर्ष संस्था ने यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले का विरोध किया है. इससे पहले इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने पुतिन को मानद अध्यक्ष पद से हटा दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेर‍िका ने 12 रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित, जासूसी गत‍िव‍िध‍ियों में शामिल होने का लगाया आरोप

हर हाल में आज ही कीव छोड़ दें भारतीय, यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच इंडियन एंबेसी की एडवाइजरी

यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर रूसी सेना ने किया बड़ा हमला, 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत

युद्ध में लातविया की एंट्री: रूस से लड़ने यूक्रेन जा सकते हैं इस देश के लोग, संसद में प्रस्ताव पारित

IOC ने उठाया बड़ा कदम, रूस और बेलारूस के खिलाड़ी इंटरनेशनल इवेंट से होंगे बाहर

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रूस ने जारी की एडवाइजरी, हर तरह से सुरक्षा करने का वादा

Leave a Reply