सत्ता के सितारे! 10 मार्च 2022 को दोपहर बाद करवट बदल सकते हैं नतीजे?

सत्ता के सितारे! 10 मार्च 2022 को दोपहर बाद करवट बदल सकते हैं नतीजे?

प्रेषित समय :21:55:13 PM / Mon, Mar 7th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. पांच राज्यों में मतदान संपन्न हो जाने के बाद जहां विभिन्न एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ रहे हैं, वहीं जनता की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है!

इन पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी, तो एक में कांग्रेस की सरकार है, मतलब  कांग्रेस के समक्ष एक राज्य बचाने की, तो बीजेपी के समक्ष कम-से-कम चार राज्यों की सत्ता बचाने की चुनौती है?

विभिन्न एग्जिट पोल के अनुमान देखें तो, यूपी और मणिपुर में बीजेपी की सत्ता में वापसी संभव है, तो गोवा और उत्तराखंड फिर से हासिल करना आसान नहीं है, जबकि पंजाब में बीजेपी के लिए कोई खास संभावना नहीं है!

उधर, कांग्रेस के लिए पंजाब फिर से हासिल करना मुश्किल है, तो गोवा, उत्तराखंड में कांग्रेस की किस्मत खुल सकती है?

एग्जिट पोल की मानें तो इस वक्त फायदे में सपा और आम आदमी पार्टी हैं, जहां पंजाब में आप सरकार बना सकती है, वहीं यूपी में सपा सरकार बना पाए या नहीं, लेकिन अच्छी-खासी सीटें जीत सकती है!

इस बार मतदाताओं की खामोशी बहुत बड़ा सवाल है, इसलिए यह कहना बहुत मुश्किल है कि वास्तव में नतीजे क्या होंगे, लेकिन इतना तय है कि इस बार केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की सियासी कीमत बीजेपी को चुकानी होगी?

एग्जिट पोल का जो इतिहास है, वह बहुत अच्छा नहीं है, लिहाजा इन अनुमानों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है!

वैसे भी अनेक ऐसी सीटें हैं, जहां पिछली बार कुछ हजार वोटों के फर्क से ही हार-जीत हुई थी, इसलिए ऐसी सीटों का नतीजा कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता है?

इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च 2022 को आएंगे और उस दिन का ताराबलम देखें, तो दोपहर के बाद रुझान में बदलाव संभव है!

उस दिन- वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशियों का चंद्रबलम श्रेष्ठ है, मतलब.... इन प्रभावी राशिवालों को अच्छे नतीजे मिल सकते हैं?

यदि ताराबलम के नजरिए से देखें, तो साढ़े ग्यारह बजे तक उन उम्मीदवारों का समय अच्छा है जिनका जन्म- अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तराफाल्गुनी, चित्रा, स्वाती, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढा, धनिष्ठा, शतभिषा और उत्तर भाद्रपद में हुआ है, जबकि इसके बाद का समय- भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, अश्लेशा, पूर्वाफाल्गुनी, हस्त, स्वाती, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढा, श्रवण, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद और रेवती जन्म-नक्षत्र वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा है!

इन राज्यों में कौन-कौन मुख्यमंत्री बनेंगे?

यह कहना इसलिए सही नहीं है कि- किस दावेदार के व्यक्तिगत सितारे कितने बुलंद हैं, कोई नहीं जानता है! 

चलते-चलते....

Milind Gautam @MilindGautam00

एग्जिट पोल :

पेट्रोल 120-125

डीजल 110-115

सिलेंडर 1150-1200!

नतीजों की चिंता छोड़ें? चुनावकाल में मनोरंजक सर्वे का मजा लें!

मोदी टीम को ही नहीं, एकतरफा मीडिया को भी औकात दिखा दी बंगाल ने?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हुआ हमला, आप ने लगाया बीजेपी पर हमला कराने का आरोप

जबलपुर की शांतिबाई का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेगे सम्मान

शराब की बोतल पर फिलहाल नहीं लिखी जाएगी स्वास्थ्य चेतावनी, दिल्ली HC का नोटिस जारी करने से इनकार

Leave a Reply