शेयर मार्केट में तेज गिरावट जारी, सेंसेक्स 1491 अंक टूटा, 15900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में तेज गिरावट जारी, सेंसेक्स 1491 अंक टूटा, 15900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :16:14:09 PM / Mon, Mar 7th, 2022

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच सप्ताह के पहले कारोबार दिन शेयर बाजार खुलते ही बुरी तरह टूट गया. बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी बैंक में 11 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1491.06.87 अंक यानी 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 52,842.75 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 382.20 अंक यानी 2.35 फीसदी टूटकर 15863.15 के स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 252.60 अंक यानी 1.53 फीसदी टूटकर 16,245.40 के स्तर पर बंद हुआ.

पीएनबी हाउसिंग जुटाएगी 40 करोड़ डॉलर

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस पूंजी जुटाने की योजनाओं पर विचार करने के लिए 9 मार्च को बोर्ड मीटिंग आयोजित करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, बैंक 40 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए एक बड़ा राइट इश्यूलॉन्च करने पर विचार कर रही है. सूत्रों से संकेत मिलते हैं कि पीएनबी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के राइट इश्यू में भाग ले सकती है. प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर कार्लाइल भी एक नए फंड के जरिए इस राइट इश्यू में भाग ले सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रेत कारोबारी के लापता बेटे की तलाश में जुटी पुलिस की टीमे, अपहरणकर्ताओं पर 10 हजार का इनाम घोषित

आगरा में पत्नी से अप्राकृतिक यौन संबंध के मामले में जूता कारोबारी का बेटा गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर में रेत कारोबारी के लकवाग्रस्त बेटे का अपहरण, मांगी 15 लाख की फिरौती..!

Leave a Reply