जबलपुर में रेत कारोबारी के लापता बेटे की तलाश में जुटी पुलिस की टीमे, अपहरणकर्ताओं पर 10 हजार का इनाम घोषित

जबलपुर में रेत कारोबारी के लापता बेटे की तलाश में जुटी पुलिस की टीमे, अपहरणकर्ताओं पर 10 हजार का इनाम घोषित

प्रेषित समय :16:33:47 PM / Sun, Mar 6th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गोसलपुर से लापता हुए रेत कारोबारी मलखानसिंह के लापता बेटे राहुल सिंह की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई है. वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

                                 पुलिस के अनुसार शंकरगढ़ कालोनी गोसलपुर निवासी मलखानसिंह रेत का कारोबार करते है, जिनके इकलौते बेटे राहुल सिंह को करीब दो वर्ष पहले लकवा मार गया था, जिसके चलते वह ठीक से चल नहीं पाता था, राहुल दो मार्च को शाम पांच बजे के लगभग दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला, इस दौरान राहुल का अपहरण कर लिया गया. राहुल के देर शाम तक घर न लौटने से परिजन चितिंत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश शुरु कर दी, लेकिन राहुल का कहीं पता नहीं चल सका, इस बीच मोबाइल पर फोन आया कि राहुलसिंह का अपहरण कर लिया गया है, 15 लाख रुपए देने पर छोड़ देगें, राहुल के अपहरण की खबर से परिजन स्तब्ध रह गए.

तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया, यहां तक कि एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए इनाम घोषित किया है. राहुल की तलाश में पुलिस की टीम आसपास के जिलों तक तलाश कर रही है, वहीं दूसरी ओर बेटे के अपहरण होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हालांकि पुलिस ने आसपास के लोगों से लेकर परिजनों से कई बार हर बिन्दू पर पूछताछ की है, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं चर्चा इस बात की भी है कि शाम पांच बजे घर से राहुल निकला था और सात बजे अपहरण किए जाने का फोन आ गया, यह बात भी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में यू-ट्यूब देखकर नाबालिग बना रहे रिवाल्वर, बंदूक, कट्टे, तलवार, पकड़ा गया अवैध कारखाना

एमपी के जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित कई शहरों मेें भगवान शिव के नंदी पी रहे दूध, लगी मंदिरों में भीड़, देखे वीडियो

एमपी के जबलपुर में विद्युत सब-स्टेशन पर कार्यत श्रमिक करंट की चपेट में आए, मची चीखपुकार, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Leave a Reply