मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक

प्रेषित समय :13:51:54 PM / Mon, Mar 7th, 2022

मुबई. ईडी द्वारा धनशोधन मामले में गिरफ्तार एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक की रिमांड की अवधि आज खत्म हो गई. ईडी ने नवाब मलिक को पीएमएलए कोर्ट के समक्ष पेश किया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नवाब मलिक को 23 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक को 3 मार्च तक के लिए रिमांड पर भेजा था.

इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया और कोर्ट ने उनकी हिरासत को 7 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया था. आज रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी लगातार नवाब मिलक के इस्तीफे की मांग कर रही है. गिरफ्तारी के 13 दिन बाद भी अभी तक एमवीए सरकार ने उनका इस्तीफा नहीं लिया है. इसे लेकर बीजेपी लगातार उनके इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रही है. महाराष्ट्र में इस समय बजट सत्र चल रहा है और बीजेपी लगातार इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. आज भी बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा के सामने जमकर प्रदर्शन किया.

ईडी ने नवाब मलिक को कई गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया है. ईडी का आरोप है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों- हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर मुंबई के कुर्ला में मुनीरा प्लंबर की पैतृक संपत्ति को हड़पने के लिए एक आपराधिक साजिश रची. इस पैतृक संपत्ति की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये है. ईडी ने दावा किया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इस अपराध अंजाम दिया गया. ईडी ने यह मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. NIA ने UAPA की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी. महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री का बयान PMLA के तहत दर्ज किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में ही रहेगा, एफएटीएफ बोला- मनी लॉन्ड्रिंग की जांचों और मुकदमों पर अभी और काम करना होगा

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार, बोले- मैं डरने वाला नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय माल्या को दिया आखिरी मौका, जानें अब क्‍या होगा

PFI नेताओं के घर से ED को मिले UAE में संपत्तियां और मनी लॉन्ड्रिंग के दस्तावेज

मनी लॉन्ड्रिंग केस: कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में भेजा

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और पत्नी रुजिरा को ईडी का समन

Leave a Reply