ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 22 की तैयारियां चल रही है, लेकिन ग्वालियर किले पर मानसिंह महल में गंदगी व कचरे को देखकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा क्या मैं लगाऊं झाड़ू. केंद्रीय मंत्री ने साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताई और ग्वालियर फोर्ट पर मौजूद अफसरों को फटकार भी लगाई. केंद्रीय पर्यटन मंत्री शहर में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आए थे. इस दौरान वे ग्वालियर किले पर घूमने पहुंच गए.
पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ग्वालियर किले की खूबसूरती को देखकर काफी प्रशन्न हुए और उन्होंने तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग फालतू ही विदेशों में घूमने जाते हैं. उन्हें अपने देश के पर्यटन स्थलों पर घूमने जाना चाहिए. लोग अपने ही देश के पर्यटन स्थलों पर घूमने जाएं. क्योंकि अपने ही देश में ऐसी पुरासंपदाएं और अन्य चीजें हैं, जिनकी तुलना में विदेशों से नहीं की जा सकती. इसलिए लोगों को अपने देश के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए जाना चाहिए.
इसलिए आया मंत्री को गुस्सा
जी किशन रेड्डी केंद्रीय पर्यटन मंत्री हैं और ग्वालियर का किला पर्यटन की द्रष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. यहां पर देश और विदेश के काफी सैलानी घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में यदि किले जैसे स्थान पर यदि गंदगी और कचरा रहेगा तो सैलानी क्या सोचेंगे और उनके मन में क्या छवि बनेगी. इसलिए केंद्रीय मंत्री को गुस्सा आया और उन्होंने अफसरों से कहा कि यहां के कचरे को हटाने के लिए वे स्वयं झाडू लगाएं क्या. हालांकि मंत्री की फटकार के दौरान सभी अफसर इधर उधर देखते रहे या फिर जमीन पर नजर गड़ाए रहे. उन्हें मंत्री के सवालों का उत्तर नहीं मिल रहा था. हालांकि बाद में सभी अफसरों ने कहा कि वे किले की व्यवस्थाओं को सुधारेंगे और सफाई पर विशेष ध्यान देंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश के कई शहरों में शिव मंदिरों में नंदी को दूध और जल पिलाने उमड़ रहे लोग
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनी विभा पटेल
मध्य प्रदेश के धार में भीषण सड़क हादसा: कार पलटने से 2 लोगों की मौत, चार घायल
Leave a Reply