पलपल संवाददाता, जबलपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जबलपुर में 350 महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था की कमान अपने हाथों में ले ली. प्रमुख चौराहा, तिराहा पर यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करते हुये यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों को पीए सिस्टम के माध्यम से एनाउंसमेंट करते हुये जागरुक किया गया, पेम्पलेट्स तथा यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब के फूल व व पेन भेंट किए गए.
बताया गया है कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी संजय अग्रवाल, गोपाल प्रसाद खांडेल, शिवेशसिंह बघेल के निर्देशन पर आज महिला दिवस के मौके पर अधारताल तिराहा, रद्दी चौकी, मालवीय चौक, ब्लूम चौक, दमोहनाका, तीन पत्ती चौक, मालगोदाम चौक, घमापुर चौक, कांचघर चौक, अहिंसा चौक, दीनदयाल चौक, पैंटीनाका, गोराबाजार, छोटीलाईन फाटक, त्रिपुरी चौक, धनवंतरी नगर चौराहा, गौर तिराहा बरेला, तहसील तिराहा कुण्डम, बरनू तिराहा गोसलपुर, बस स्टैण्ड सिहोरा, बस स्टैण्ड मझौली, बस स्टैण्ड कटंगी, बस स्टैण्ड चरगवॉ, पंचवटी तिराहा भेडाघाट, भिटौनी तिराहा शहपुरा, बस स्टैण्ड पाटन आदि स्थानों पर सीएसपी सुश्री प्रियंका शुक्ला, प्रियंका करचाम, भावना मरावी, अपूर्वा किलेदार, सुश्री अंकिता खातरकर, टीआई रीना पाण्डे, भूमेश्वरी चौहान, सुश्री शोभना मिश्रा, निरूपा पाण्डे, जगोतिन मसराम, प्रियंका केवट, सरिता बर्मन, सुश्री पल्लवी पाण्डे, श्रीमति प्रीति तिवारी, एसआई उषा विश्वकर्मा, आशा महोरे, आसमा परवीन, महिमा रघुवंशी, हेमामल थापा, वर्षा सलामें, स्वर्णशिला, भावना तिवारी, माधवी परिहार, संध्या चंदेल, राजरानी कैथवास, संध्या तिवारी, रितु उपाध्याय, दीप्ति मरावी, आरती मण्डलोई, जया तिवारी, संगीता चौधरी, रजनी पटेल, सरिता पटेल, ज्योति खैरवार, रचना पाण्डे, पुष्पा बरकडे, शशिकला उईके, उषा गुप्ता, माधुरी वासिनिक, अर्चना सल्लाम, सूबेदार रूमा तेकाम, रोशनी केशवानी, ममता तिवारी द्वारा लगभग 300 महिला एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक की उपस्थिति में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करते हुये यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों को पीए सिस्टम के माध्यम से जागरूक किया.
आम रोड से गुजर रहे संस्कारधानीवासी वाहन चालकों से कहा कि जीवन में यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है, यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें क्योंकि जिंदगी अनमोल है, वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें साथ ही जब भी घर से बाहर निकलें कार चालक सीटी बैल्ट तथा दुपहिया वाहन चालक हैल्मेट जरूर लगायें. इसके साथ ही पेम्पलेट्स बाटें गये एवं यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब के फूल, पेन भेंट किये गये.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर-दमोह रोड पर हादसा: कार-बाइक की टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत
जबलपुर में किराएदारों की जानकारी थाना में न देने पर मकान मालिक पर प्रकरण दर्ज
Leave a Reply