मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी को हैकिंग का डर, चुनाव आयोग से की जैमर लगाने की मांग

मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी को हैकिंग का डर, चुनाव आयोग से की जैमर लगाने की मांग

प्रेषित समय :15:35:28 PM / Tue, Mar 8th, 2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सभी सात चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. यूपी विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर 10 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे, इससे पहले अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी और उनके समर्थन EVM स्ट्रांग रूम के आगे डेरा डाले हुए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से प्रदेश के सभी स्ट्रांग रूम के बाहर जैमर लगाने की मांग की है.

समाजवादी पार्टी ने काउंटिंग वाली जगहों पर जैमर लगवाने की मांग की है. पार्टी ने यह अपील चुनाव आयोग से की है. सपा की ओर से कहा गया है कि यूपी में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना में सुरक्षा और ईवीएम की हैकिंग को रोकने जैसे कारणों के लिए जैमर को लगवाने की आवश्यकता है.

सपा ने इससे पहले अपने सभी उम्मीदवारों से कहा था कि वे प्रदेश भर में जहां भी काउंटिंग होने वाली है, वहां दो अधिवक्ताओं की तैनाती सुनिश्चित करवाएं. इसके लिए सभी कैंडिडेट्स से दो वकीलों के नाम और मोबाइल नंबर मांगे गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश के बस्ती में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ड्यूटी पर जा रहे CRPF के 3 जवानों की मौत

भारतीय उपभोक्ता परिसंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संवाद, मार्च में उत्तर प्रदेश में होगा सीसीआई कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 9 बजे तक 8.15% फीसदी मतदान की खबर

Leave a Reply