भारतीय उपभोक्ता परिसंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संवाद, मार्च में उत्तर प्रदेश में होगा सीसीआई कार्यक्रम

भारतीय उपभोक्ता परिसंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संवाद, मार्च में उत्तर प्रदेश में होगा सीसीआई कार्यक्रम

प्रेषित समय :07:12:50 AM / Mon, Feb 28th, 2022

जयपुर. भारतीय उपभोक्ता परिसंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का वीसी संवाद रविवार को अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें देश में उपभोक्ता आंदोलन की स्थिति एवं उपभोक्ता संरक्षण के भावी आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई. राष्ट्रीय सचिव निरंजन द्विवेदी ने बताया कि परिसंघ की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन करने तथा कोरोना काल की पाबंदियों में छूट के मद्देनजर विभिन्न गतिविधियों के प्रभावी संचालन पर संभागियों ने सुझाव दियें. डॉ. शर्मा ने सीसीआई की बैठक, अधिवेशन व प्रतिनिधि सभा आयोजित करने सहमति देते हुए सरकार द्वारा परिसंघ प्रतिनिधियों के विभिन्न सुझावों के अनुरूप संचालित हो रहे विभिन्न उपभोक्ता राहत व जागरूकता कार्यक्रम का स्वागत किया. डॉ. शर्मा ने सभी को आश्वस्त किया कि सभी के सुझावों को ध्यान में रखकर परिसंध की कार्ययोजना तय की जायेगी. उन्होंने मार्च में उत्तर प्रदेश में सीसीआई के राष्ट्रीय आयोजन की घोषणा की.

राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रीति पंड्या के संयोजन में आयोजित संवाद में वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार दिल्ली, सी. हरिबाबु आंध्रप्रदेष, देवेन्द्र तिवारी महाराष्ट्र, स्मिता सिन्हा मध्यप्रदेश, गोविन्द ओझा उड़ीसा, एस आर चक्रपाणी तेलंगाना, टी प्रिंस केरल, शिवशंकर पाण्डिचेरी, निरंजन द्विवेदी राजस्थान, विजय कुमार हरियाणा, मुकेश वैष्णव, पशुपतिनाथ भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, हरिकृष्ण पंडा, कैलाश कुमावत, विष्णु कुमार आदि ने विभिन्न विषयो पर चर्चा की एवं सुझाव दियें. डॉ. शर्मा ने अपने देशभर के भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए क्षेत्रवार उपभोक्ता संगठन प्रतिनिधियों से संवाद करने एवं उपभोक्ता जागृति आयोजनों को प्रभावी बनाने हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया.
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1497972907183865857

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दयोदय एक्सप्रेस 26 फरवरी को अजमेर की जगह जयपुर तक ही चलेगी

जयपुर एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार, जीभ के नीचे छुपाकर लाया था सोने के दो बटन

जयपुर में बिना नंबर की 5 करोड़ की कार चला रहा था नेशनल शूटर का बेटा, लगा 5000 का जुर्माना

राजस्थान: एचएमएस से सम्बद्ध आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी मांग नहीं मानने से आंदोलित, जयपुर में धरना दिया

जयपुर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 3 बच्चे समेत चार जिंदा जले: बचाने गए युवक की भी मौत

Leave a Reply