शेयर मार्केट में आखिरी एक घंटे में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार और निफ्टी 16000 के पार बंद

शेयर मार्केट में आखिरी एक घंटे में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार और निफ्टी 16000 के पार बंद

प्रेषित समय :17:01:02 PM / Tue, Mar 8th, 2022

मुंबई. शेयर बाजार में आज कारोबार के आखिरी घंटे में जबरदस्त तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  का सेंसेक्स 581 पॉइंट्स बढ़कर 53,424 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ 16,013 पर बंद हुआ.

421 अंक नीचे खुला था बाजार

सेंसेक्स आज 421 अंक नीचे 52,430 पर खुला था. इसने 53,484 का ऊपरी और 52,260 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में से 24 बढ़त में और 6 गिरावट में रहे. गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में एसबीआई, रिलायंस, पावरग्रिड, टाइटन, नेस्ले और टाटा स्टील रहे. बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में सनफार्मा और टीसीएस 3-3 प्रतिशत से ज्यादा तेजी में रहे.

इनमें भी रही तेजी

एनटीपीसी, विप्रो, अल्ट्राटेक, डॉ. रेड्डी और इंफोसिस के शेयर्स 2-2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एयरटेल, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति में भी तेजी रही.

2,233 शेयर्स बढ़त में

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से 2,233 के शेयर्स बढ़त में और 1,101 गिरावट में रहे. 287 के स्टॉक अपर सर्किट में और 199 लोअर सर्किट में हैं. इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा की गिरावट या बढ़त नहीं हो सकती है.

75 शेयर्स एक साल के ऊपरी और 76 निचले स्तर पर हैं. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 243.7 लाख करोड़ रुपए है, जो सोमवार को 241.10 लाख करोड़ रुपए था. उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ 16,013 पर बंद हुआ. यह 15,747 पर खुला था. 15,671 इसका निचला तथा 16,028 का ऊपरी स्तर था.

चार इंडेक्स तेजी में

इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल तेजी में रहे. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 37 बढ़त में और 13 गिरावट में रहे. गिरनेवालों में हिंडालको, टाटा स्टील, ब्रिटानिया और ओएनजीसी रहे. बढऩे वालों में प्रमुख रूप से इंडियन ऑयल, सनफार्मा, टाटा कंज्यूमर, सिप्ला और अन्य रहे.

सोमवार को भारी गिरावट थी

इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,491.06 गिरकर 52,842 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 382.20 की गिरावट के साथ 15,863 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में रेत कारोबारी के लापता बेटे की तलाश में जुटी पुलिस की टीमे, अपहरणकर्ताओं पर 10 हजार का इनाम घोषित

एमपी के जबलपुर में रेत कारोबारी के लकवाग्रस्त बेटे का अपहरण, मांगी 15 लाख की फिरौती..!

आगरा में पत्नी से अप्राकृतिक यौन संबंध के मामले में जूता कारोबारी का बेटा गिरफ्तार

Leave a Reply