जबलपुर के विकास को रेलवे व नगर निगम मिलकर उड़ान देंगे, डीआरएम के साथ कलेक्टर, निगमायुक्त की बैठक मेें निर्णय

जबलपुर के विकास को रेलवे व नगर निगम मिलकर उड़ान देंगे, डीआरएम के साथ कलेक्टर, निगमायुक्त की बैठक मेें निर्णय

प्रेषित समय :20:11:57 PM / Wed, Mar 9th, 2022

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर के विकास के लिए अब रेलवे व नगर निगम मिलकर काम करेंगे. यह निर्णय आज बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक के साथ नगर निगम आयुक्त की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया. इस बैठक में रेलवे परिक्षेत्र के आसपास से अतिक्रमण हटाने एवं विकास के कार्य करने के लिए अब संयुक्त अभियान चलाकर रेल यात्रियों एवं नागरिकों के लिए अनेक कार्य प्रारंभ करेंगे

 इस सम्बन्ध में आज बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त बैठक में डी.आर.एम. संजय विश्वास, कलेक्टर इलैया राजा टी. आयुक्त नगर निगम आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों के साथ बैठक में अनेक निर्णय लिए. बैठक में श्री विश्वास ने पावर पॉइंट के माध्यम से मालगोदाम चौक एवं स्टेशन परिक्षेत्र के आसपास के अतिक्रमण एवं विकास के लिए जानकारियां दी. जिस पर कलेक्टर श्री इलैया राजा टी. एवं आयुक्त श्री वशिष्ठ ने मालगोदाम चौक के ठेले-टपरे हटाने पर सहमति देते हुए नजदीक के खाली त्रिकोणीय स्थान पर इन्हें स्थानांतरित करने की योजना की जानकारी दी.  इस बैठक में स्टेशन के दोनों साईंड पार्किंग में सुधार, प्री पेड ऑटो बूथ चालू करने, स्मार्ट पार्किंग बनाने, टायलेट, मेट्रो बस के मूवमेंट आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी.

 इस अवसर पर आयुक्त श्री वशिष्ठ ने अवधपुरी में रेलवे क्रासिंग में पाईप लाईन डालने में हो रही परेशानी, अवैध होर्डिंग एवं योनीपोलो, पर कार्यवाही की बात कही. बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, एडी. एस.पी. यातायात संजय अग्रवाल, श्रीमती प्रतिमा पटेल, सीनियर डी.सी.एम. विश्व रंजन, सीनि. डी.ई.एन. जे.पी.सिंह, शाखा अधिकारी संजय मनोरिया, डीसीएम सुनील श्रीवास्तव, आरपीएफ कमान्डेंट अरुण त्रिपाठी, स्टेशन डायरेक्टर मृत्युन्जय कुमार, थाना प्रभारी सुनील नेमा, आरपीएफ निरीक्षक इरशाद मंसूरी आदि भी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में युवक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, बोले आरोपियों के घरों को जमींदोज करो

जबलपुर की शांतिबाई का दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया सम्मान

जबलपुर में युवक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, बोले आरोपियों के घरों को जमींदोज करो

Leave a Reply