जबलपुर में महिला के नाम पर पड़ोसी ने निकाल लिया 10 लाख रुपए का लोन, नोटिस मिला तो होश उड़े

जबलपुर में महिला के नाम पर पड़ोसी ने निकाल लिया 10 लाख रुपए का लोन, नोटिस मिला तो होश उड़े

प्रेषित समय :20:55:05 PM / Wed, Mar 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिद्धबाबा घमापुर क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर पड़ोसी जुगनू वंशकार ने बैंक से दस लाख रुपए का लोन निकाल लिया, महिला को दस लाख रुपए लोन की जानकारी उस वक्त लगी जब बैंक का नोटिस मिला. नोटिस मिलने से घबराई महिला मायाबाई वंशकार ने पुलिस अधिकारियों से लिखित शिकायत की है.

                        पुलिस अधिकारियों को दी गई लिखित शिकायत में मायाबाई वंशकार उम्र 52 वर्ष ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है, जिसे बेटी की शादी करने के लिए रुपयों की जरुरत रही, जिसके चलते पड़ोसी जुगनू वंशकार ने मदद करने के बहाने बैंक ले जाकर कई दस्तावेजों में हस्ताक्षर करा दिए, पढ़ी-लिखी न होने भरोसे में रही. इसके बाद महिला को अधारताल स्थित अगरबत्ती कंपनी ले जाकर फोटो खिंचवाई, कहा कि 6 माह बाद रुपया मिल जाएगा, महिला मजदूरी करने के लिए शहर से बाहर चली गई, जब वह घर आई तो बैंक का 9 लाख 90 हजार रुपए का नोटिस मिला, जिससे वह घबरा गई, महिला ने जब जानकारी हासिल की तो पड़ोसी का फर्जीवाड़ा सामने आया है. जुगनू व उसके साथी ने स्वीकृत लोन की राशि एमपी एसोसिएट के नाम पर ट्रांसफर कराई है. पुलिस ने मामले में महिला की शिकायत पर जांच शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल के आशीष यादव टिकट चैकिंग में पूरे देश में अव्वल, 1.70 करोड़ रुपए यात्रियों से वसूले

जबलपुर के विकास को रेलवे व नगर निगम मिलकर उड़ान देंगे, डीआरएम के साथ कलेक्टर, निगमायुक्त की बैठक मेें निर्णय

भोपाल की युवती को परीक्षा दिलाने के बहाने जबलपुर लाकर किया रेप, दो लाख रुपए भी हड़पे..!

Leave a Reply