प्रदीप द्विवेदी. हमारे देश में असली से ज्यादा नकली देखने में आनंद आता है?
चुनाव नतीजों से ज्यादा मजा एग्जिट पोल के नतीजों में आता है!
जानते हैं कि एग्जिट पोल के नतीजे ढोल की पोल जैसे हो सकते हैं, पर मजा तो इसी में है?
हमें मार खानेवाला असली कलाकार नहीं चाहिए, कितना ही कमजोर हो, दस गुंडों का दम निकाल देनेवाला हीरो ही चाहिए!
यूपी में विधानसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान हो चुका है और अब 10 मार्च 2022 को नतीजों का ऐलान होगा, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल की मनोरंजक रस्म अदा की गई?
जनता के सामने सर्वे को लेकर सबसे बड़ा यक्ष-प्रश्न यही है कि सर्वे करनेवाले किसी को नजर क्यों नहीं आते?
अरे भाई, होंगे तो ही तो नजर आएंगे!
खैर, जैसी कि उम्मीद थी, एग्जिट पोल में तो नमक का कर्ज अदा कर दिया गया है, जनता करती है या नहीं, पता नहीं?
खबरों की मानें तो ज्यादातर न्यूज चैनलों ने यूपी के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन की सरकार बना डाली है, अलबत्ता अब तक केवल एक ऐसा एग्जिट पोल आया है, जो सबसे अलग है?
यह एग्जिट पोल देशबंधु का है, जिसके अनुसार यूपी में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही हैं!
देशबंधु के इस एग्जिट पोल में यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 134 से 150 सीटें, तो समाजवादी पार्टी गठबंधन को 228 से 244 सीटें मिलती नजर आ रही हैं?
सियासी सयानों का मानना है कि असली नतीजे कुछ भी हों, लेकिन देशबंधु के इस एग्जिट पोल ने न केवल गैरभाजपाइयों को उम्मीद की किरण दिखाई है, बल्कि शेष एग्जिट पोल को आईना भी दिखाया है!
अब, देखना दिलचस्प होगा कि जनता क्या कहती है?
प्रमुख पत्रकार शकील अख्तर ने ट्वीट किया....
Shakeel Akhtar @shakeelNBT
एक ही एग्जिट पोल ऐसा है जो सबसे अलग है.
अब जनता ने क्या कहा है यह सही से 10 मार्च को ईवीएम से निकलेगा या नहीं पता नहीं, मगर जैसा कड़ा मुकाबला @dblive15 दिखा रहा है वह जमीनी हकीकत के सबसे करीब लगता है!
Uttar Pradesh Exit Poll @dblive15 (Region wise)
— Prashant Tandon (@PrashantTandy) March 7, 2022
Total Seats: 403
SP + : 228 - 244
BJP +: 134 - 150
BSP: 10 - 24
Cong: 1-9
Others: 0 - 6#ExitPoll #UttarPradeshElections https://t.co/wpsdYkfGl0 pic.twitter.com/GBEqA5ZBNt
एग्जैक्ट पोल-पट्टी! एग्जिट पोल.... दिल पे मत ले यार?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली-पंजाब-राजस्थान में बढ़ रहा न्यूनतम तापमान, उत्तर भारत के इन राज्यों में हो सकती है बारिश
चुनाव खत्म होते ही बढ़े सीएनजी के रेट, दिल्ली-एनसीआर में बड़ा इजाफा, इन शहरों में भी बढ़ी कीमत
लखनऊ से दिल्ली आ रही फ्लाइट में लावारिस पड़े बैग में मिला 42 लाख का गोल्ड, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
Leave a Reply