चार राज्यों में मिली जीत पर जबलपुर में भाजपा ने मनाया जस्न: कहा राष्ट्र्रवाद जीता, वंशवाद हारा

चार राज्यों में मिली जीत पर जबलपुर में भाजपा ने मनाया जस्न: कहा राष्ट्र्रवाद जीता, वंशवाद हारा

प्रेषित समय :20:12:38 PM / Thu, Mar 10th, 2022

पलपल संवाददता, जबलपुर. चार राज्यों में मिली जीप पर भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा ने मालवीय चौक पर आतिशबाजी कर जश्र मनाया, मिष्ठान का वितरण किया, इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि राष्ट्रवाद की जीत है वंशवाद की हार है, यूपी सहित चार राज्यों में मिली जीत इस बात परिचायक है. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

                    भाजपा नेताओं ने कहा कि अब जनता अब झूठे वादे व नारों के चक्कर में आकर वोट नहीं देती है, न ही किसी ऐसे दल को वोट करती है जिसमें वंशवाद की परम्परा रही बल्कि जनता विकास, सुशासन देने के साथ ही पक्के इरादों के साथ काम करने वालो के साथ खड़ी है यह इन चुनावो में सभी ने देख लिया है. प्रदेश मंत्री आशीष दुबे ने कहा कि उत्तरप्रदेश में लगातार दोबारा सरकार बनाकर भाजपा ने इतिहास रच दिया है और इसके लिए हमारा नेतृत्व और योगी आदित्यनाथ   के प्रति लोगो का विश्वास रहा है. देश के युवाओं में यूपी, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में जीत से अभूतपूर्व उत्साह है यह उत्साह हमारे मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भी है, आज हमने जीत का खुशी व्यक्त करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया है. इस मौके पर सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, एसके मुद्दीन, अभिलाष पांडे, अरविंद पाठक, राममूर्ति मिश्रा, रजनीश यादव, जय सचदेवा, राजेश मिश्रा, अंजू भार्गव, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, कुंडल राव, डिंपी विश्वकर्मा, संजय नाहतकर, राजेश ठाकुर, रवि शर्मा, डॉ अश्विनी त्रिवेदी, संजय यादव, प्रमोद चौहटेल, अभिनव यादव, कमलेश अग्रवाल, काके आनंद, राजकुमार गुप्ता, अभिषेक तिवारी, योगेश विलोहा, कौशल सूरी, राहुल साहू, रंजीत ठाकुर, राजकुमार गुप्ता, अमर मिश्रा,  शशिकांत सोनी, मनीष जैन, जय रोहाणी, हरीश ठाकुर, राज भटनागर, टीटू सोनकर, राम सोनकर, अर्नव तिवारी, राहुल कपूर, चंद्रशेखर पटेल, रौनक अग्रवाल, दीपक मंगलानी, ईशान नायक, अनिकेत रावत, प्रतीक पांडेय, आकाश गुप्ता, शानू दुबे, शुभम अरिहंत, अनिकेत चौरसिया, अभिषेक पाल, श्रीकांत कुक्की वर्मा, ईशान नायक, विक्की मिश्रा, गणेश सोंधिया, अभिषेक जायसवाल, रविन्द्र तिवारी, दीपांशु पाठक, शरद विश्वकर्मा, किशन लालवानी, निक्की रजक, आशु रजक, सचिन यादव, गौरव मांझी, शिवा रैकवार, रवि रैकवार, राहुल तिवारी, प्रणय गुप्ता, डब्बू तिवारी, रोहन वैघ, लकी वाधवानी, नितेन्द्र तिवारी, मोनू पटेल, प्रेम विश्वकर्मा, रवि वासवानी, अर्पित दुबे, अनिल चौबे, ऋषभ दास, अंकित साहू, आयुष सिंह, संतोष यादव, अक्षांश श्रीवास्तव, समरजीत फौजदार आदि उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में हृद्य-विदारक हादसा: खौलते पानी में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

जबलपुर में मायके आई भान्जी को बंधक बनाकर बलात्कार..!

जबलपुर में पुलिस का काम कर रही पब्लिक, लुटेर को पकड़कर पहुंचाया थाना

Leave a Reply