उत्तर प्रदेश, गोवा में शिवसेना साफ हो गई, संजय राउत ने कहा, लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

उत्तर प्रदेश, गोवा में शिवसेना साफ हो गई, संजय राउत ने कहा, लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

प्रेषित समय :17:21:43 PM / Thu, Mar 10th, 2022

मुम्बई. पांच राज्यों के चुनाव परिणामों में पंजाब को छोड़ दें तो चार राज्यों में बीजेपी को जबर्दस्त जीत मिली है. उत्तर प्रदेश में पिछली बार से सीटें भले ही कम हो गई हों लेकिन एंटी इन्कंबेंसी बिलकुल भी दिखाई नहीं दिया है. वोटों का प्रतिशत चालीस से ऊपर अगर रहता है तो यह सीधे-सीधे मोदी-योगी मैजिक का असर दिखाता है. गोवा में भी बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. जबकि गोवा और यूपी में बीजेपी को टक्कर देने निकली शिवसेना और एनसीपी साफ हो गई है. इनके एक भी उम्मीदवार को जीत हासिल नहीं हुई है. ऐसे में इस जीत के बाद शिवसेना सांसद की प्रतिक्रिया आई है. वे कह रहे हैं कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.

बीजेपी की जीत पर संजय राउत ने गुरुवार को कहा, जिसकी जीत होती है, उसका अभिनंदन करने की परंपरा हमारे देश में है, तो मैं अपनी पार्टी की तरफ से उनका अभिनंदन करता हूं. कांग्रेस पार्टी जो सबसे बड़ी पार्टी थी, वो पंजाब में भी हार गई , अगर साथ में लड़ते तो, गोवा में हम अच्छा कर सकते थे.

आगे संजय राउत ने कहा, जहां विकल्प मिला, वहां जनता ने विकल्प को चुना है. जैसे पंजाब में जनता ने आप पर भरोसा जताया है. दिल्ली में केजरीवाल के काम को देखते हुए लोगों ने उन पर भरोसा जताया. कांग्रेस इतनी बड़ी पार्टी होकर भी पंजाब हार गई और यूपी में भी कुछ नहीं कर पाई. अगर हम सब विरोधी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ते, तो नतीजा कुछ और होता. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी की जो जीत हुई है, वह उनके बेहतरीन इलेक्शन मैनेजमेन्ट की जीत है. आप के बारे में कहा कि दिल्ली में उनके परफॉर्मेंस पर जनता ने भरोसा जताया है. साथ ही संजय राउत ने यह भी कहा कि लड़ाई अभी खत्म नही हुई है, अभी जारी रहेगी. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

न्यू भेड़ाघाट से सेल्फी लेते वक्त गिरी बहू की भी लाश मिली, मुम्बई से जबलपुर घूमने आई थी सास-बहू..!

मुम्बई में आंतकी हमले की फर्जी खबर देने वाला युवक जबलपुर में गिरफ्तार..!

मुम्बई से डाइपर में एमडी ड्रग्स छिपाकर इंदौर पहुंची एयर होस्टेस गिरफ्तार

Leave a Reply