पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक एयरहोस्टेज मानसी को गिरफ्तार कर एमडी ड्रग्स बरामद की है, महिला उक्त ड्रग्स बच्चों के डाइपर छिपाकर इंदौर पहुंची थी. पुलिस को जांच में यह भी जानकारी लगी है कि वह करीब दो वर्षो से इंदौर में ड्रग्स लाकर खपा रही है. महिला दो साल पहले मलेशिया एयरलाइन्स में जॉब करती रही.
इस संबंध में ईदौर के पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि एयरहोस्टेस मानसी के बारे में पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वह अवैध कारोबार में लिप्त है, जिसके चलते मानसी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी, वह मुम्बई से बच्चों के डाइपर में ड्रग्स छिपाकर इंदौर पहुंची तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने मानसी को पकड़ लिया. जिसकी तलाशी लेने पर करीब 100 ग्राम ड्रग्स मिली, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है, पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि मानसी का पति पुणे में रहता है और एयरहोस्टेस का जॉब करते वक्त उसे ड्रग्स लेने की आदत पड़ी, इसके बाद वह वह मुम्बई के एक ड्रग्स सप्लायर के संपर्क में आई और उसने एयरहोस्टेस का जॉब छोड़ दिया, पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि मानसी का एक ठिकाना इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में है, जहां पर उसका बॉय फें्रड रहता है. मानसी अभी तक मुम्बई से करीब दो किलो से ज्यादा का ड्रग्स इंदौर में सप्लाई कर चुकी है, अभी वह न्यू ईयर की पार्टी के लिए ड्रग्स की सप्लाई सप्लाई करने के लिए लाई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड
मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
Leave a Reply