बिहार में हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे बाद पुलिस जवान की मौत, 11 मई को शादी होनी थी

बिहार में हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे बाद पुलिस जवान की मौत, 11 मई को शादी होनी थी

प्रेषित समय :16:14:26 PM / Fri, Mar 11th, 2022

पटना. पटना में एक पुलिस जवान की हेयर ट्रांसप्लांट के महज 24 घंटे बाद मौत हो गई. हेयर ट्रांसप्लांट के बाद युवक अपने क्वार्टर पर गया था. रात में उसके सिर में अचानक दर्द शुरू हुआ और सीने में जलन होने लगी. हालत बिगडऩे पर साथी जवान उसे हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले सेंटर पर लेकर गए, जहां से उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया.

बीएसएपी (बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस) में तैनात मनोरंजन पासवान (28) की 11 मई को शादी थी. उसके सिर के आगे के बाल झड़ गए थे, इसलिए उसने हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का फैसला किया. छोटे भाई गौतम कुमार (बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर) ने बताया कि मनोरंजन पटना के बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में इलाज करवा रहा था.

9 मार्च को उसका हेयर ट्रांसप्लांट किया गया. इसके बाद वह शेखपुरा लौटा था. रात में अचानक सिर में तेज दर्द और सीने में जलन होने लगी तो साथी जवान उसे आनन-फानन में स्किन केयर सेंटर लेकर पहुंचा. हालत गंभीर देख स्किन केयर सेंटर वालों ने उसे रूबन हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया, लेकिन गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई.

केयर सेंटर बंद करके संचालक फरार

घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगे. वे स्किन केयर सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. छोटे भाई ने बताया कि भैया की मौत के बाद से स्किन केयर सेंटर वालों का फोन बंद है. सेंटर भी बंद है. मामले को लेकर एसके पुरी थाने में लिखित शिकायत दी है. छोटे भाई ने स्किन केयर सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है.

11 मई को होनी थी मृतक जवान की शादी

मृतक के भाई गौतम ने बताया कि भैया की शादी 11 मई को होने वाली थी. इसके लिए सारी तैयारी हो चुकी थी. कार्ड भी छपने के लिए दे दिया गया था. भैया पिछले कई दिनों से कह रहे थे कि आगे का बाल उड़ रहा है, इसलिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का फैसला लिया है.

किश्तों में देनी थी फीस

भाई ने बताया कि स्किन केयर सेंटर से हेयर ट्रांसप्लांट 51,000 रुपए में तय हुई थी. डाउनपेमेंट के रूप में मनोरंजन ने 11,767 रुपए ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया था. वहीं 4000 रुपए प्रति महीने ईएमआई के रूप में देनी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: हेलीकॉप्टर के बाद अब मोटरबोट से शराब के ठिकानों की तलाशी, फुल बॉडी ट्रक स्कैनर से स्कैन होंगी गाड़ियां

बिहार में रूह कंपाने वाली ऑनर किलिंग, ताऊ और चाचा ने हाथ-पैर पकड़े, पिता ने बेटी का गला रेता

बिहार : गया में मेंढक जैसी शक्ल वाले बच्चे का जन्म, बिना गर्दन की बॉडी पर थी बड़ी-बड़ी आंखें

बिहार विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस ने की अपने 8 प्रत्याशियों की घोषणा

बिहार को कर्नाटक नहीं बनने देंगे, डॉक्टर ने हिजाब उतार कर आने को कहा तो भड़की महिला, जमकर किया बवाल

Leave a Reply