धौलपुर. सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोज की सेल्फी अपलोड करने का क्रेज कई बार जानलेवा साबित हो जाता है. ऐसी ही एक घटना राजस्थान के धौलपुर में सामने आई है. यहां एक कॉलेज स्टूडेंट की सेल्फी लेने की कोशिश में जान चली गई. मौत के बाद परिवार स्टूडेंट का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस को जानकारी मिली तो परिवार से डेड बॉडी जब्त की गई.
पुलिस ने बताया कि धौलपुर जिले के उमरेह गांव में रामबिलास मीणा का बेटा सचिन मीणा (19) रविवार सुबह घर के नजदीक खेत में अवैध देसी बंदूक (कट्टा) के साथ सेल्फी ले रहा था. इस दौरान मोबाइल पर क्लिक होने की बजाए दूसरे हाथ में मौजूद देसी बंदूक का ट्रिगर दब गया. सिर पर लगे कट्टे के फायर होते ही उसके सिर के चीथड़े उड़ गए.
गुपचुप ले जाने लगे बॉडी, पुलिस ने बीच रास्ते रुकवाया
डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित करते ही परिजन आनन-फानन में डेड बॉडी को बिना कानूनी कार्रवाई करवाए घर ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिल गई और बाड़ी सदर थाना पुलिस ने रास्ते में बॉडी ले जा रहे वाहन को रुकवा लिया. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दी है. थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने बताया कि परिजनों ने सेल्फी खींचने के चक्कर में युवक की मौत होने की जानकारी दी है. फिलहाल जांच की जा रही है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार को लेकर भी पुलिस जांच करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: अलवर में रेप की कोशिश के बाद दलित युवती ने दी जान, 4 दिन बाद भी खुलेआम घूम रहा आरोपी
दिल्ली-पंजाब-राजस्थान में बढ़ रहा न्यूनतम तापमान, उत्तर भारत के इन राज्यों में हो सकती है बारिश
Leave a Reply