जबलपुर में गैस रिसाव से मची अफरातफरी, 4 कर्मचारी बेहोश, पुराने पम्प हाउस में क्लोरिन गैस सिलेंडर को खोला

जबलपुर में गैस रिसाव से मची अफरातफरी, 4 कर्मचारी बेहोश, पुराने पम्प हाउस में क्लोरिन गैस सिलेंडर को खोला

प्रेषित समय :18:28:06 PM / Sun, Mar 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित खमरिया स्टेट में पुराने पम्प क्लोरिन गैस के रिसाव से अफरातफरी मच गई, देर रात हुई घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड तत्काल मौके पर पहुंच गई, जिसके चार कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही महाप्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. घटना के पीछे क्षेत्र के असामाजिक तत्वों का हाथ बताया जा रहा है.

बताया गया है कि खमरिया टाइप थ्री कर्मचारी आवास के पास पुराने पम्प हाउस के पास ही पानी साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्लोरिन गैस के सिलेंडर रखे हुए थे, देर रात क्षेत्र के शरारती तत्वों ने गैस की पाइप लाइन खोल दी, जिससे गैस का रिसाव होने लगा, जिससे आसपास आवास में रहने वाले लोगों को परेशान महसूस हुई तो हड़कम्प मच गया, जिनकी सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड के कर्मचारी राहुल, हरीश रावत, रवि चंद्रा व विशाल शर्मा  पहुंच गए, जिन्होने सबसे पहले स्थानीय लोगों को दूर कर दिया, इसके बाद चारों कर्मचारी पम्प हाउस के पास पहुंच गए और गैस का रिसाव बंद करने में जुट गए, लेकिन अत्यधिक गैस का रिसाव होने के कारण चारों उसकी चपेट में आकर बेहोश हो गए, कर्मचारियों को बेहोश होते देख अफरातफरी मच गई, चारों को तत्काल खमरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें दो की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया, घटना की खबर मिलते ही महाप्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिनकी निगरानी में सुरक्षा उपकरणों के साथ कर्मचारियों ने रिसाव वाले स्थान पर गड्ढा खोदकर पानी भरकर चूना डालकर बंद कराया, इसके बाद रिसाव बंद हुआ, गैस रिसाव के कारण दस अन्य लोगों को भी परेशानी महसूस हुई थी जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त रही, आवास में रहने वाले कर्मचारी व उनके परिजनों ने दहशत में पूरी रात काटी, आज भी घटना को लेकर आसपास रहने वाले कर्मचारियों में दहशत व्याप्त रही, लोग घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करते रहे, जिनका कहना था कि क्षेत्र में देर रात असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है जो इस तरह की हरकतें करके लोगों को परेशान करते है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सास से झगड़ा होने पर दामाद ने किया 8 वर्षीय साले का अपहरण..!

रेल प्रशासन ने निरस्त किया जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-6 का वाहन ठेका, नि:शुल्क हुई पार्किंग

जबलपुर में पूर्व तहसीलदार की होटल में पहुंचा एसआई, मैनेजर को दी धमकी, कहा होटल चलाना है तो हर माह देना होगें 30 हजार रुपए

जबलपुर में बलात्कार के बाद मंदिर में की युवती से जबरन शादी, एक माह तक घर में बंधक बनाकर रखा

जबलपुर में थाना की पुलिस ने नहीं सुनी तो एसपी आफिस के सामने सड़क पर बैठी महिलाएं

Leave a Reply