पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर एक सब इंस्पेक्टर ने खाकी को दागदार किया है, लार्डगंज थाना में पदस्थ एसआई व आरक्षक ने पूर्व तहसीलदार के नए होटल में पहुंचकर मैनेजरों को धमकी देते हुए कहा कि होटल चलाना है तो हर माह 30 हजार रुपए देना होगें, एसआई द्वारा दी गई धमकी भरी बातचीत को होटल के डायरेक्टर ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सुना दी, जिसपर एसपी ने तत्काल दोनों को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया, यहां तक कि दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी होने की बात कही गई है.
बताया गया है कि पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी ने स्वेच्छिक सेवानिवृति के बाद होटल का व्यवसाय शुरु कर दिया, उनका तिलवारा क्षेत्र में सुकून नाम से होटल है, कुछ दिन पहले रानीताल टेलीग्राफ गेट नम्बर एक के पास नया होटल खोला गया. नया होटल खुलने की खबर मिलने के बाद लार्डगंज थाना के एसआई सत्यनारायण कुशवाहा व आरक्षक विकास ठाकुर ने होटल पर अपनी नजरें तिरछी कर दी, एसआई व आरक्षक करीब पांच दिन से होटल पहुंचकर मैनेजर आकाश सिंह व प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारियों से होटल में रुके लोगों की जानकारी ले रहे थे, कमरों को खुलवाकर लोगों को परेशान कर दबाव बनाने लगे. यहां तक कि दोनों मैनेजर को एसआई सत्यनारायण व आरक्षक विकास ने काल करके हर माह 30 हजार रुपए देने का दबाव बनाया, साथ ही दावा किया कि शहर के सभी होटल संचालक हर माह रुपया देते है, अपने मालिक से कह दो कि कारोबार करना है तो रुपया देना ही होगा. लगातार कॉल करके धमकी दे रहे एसआई व आरक्षक के संबंध में मैनेजर ने गु्रप के डायरेक्टर विवेक त्रिपाठी को जानकारी दी, विवेक त्रिपाठी ने दोनों मैनेजर से हुई बातचीत की आडियो एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सुना दी.
एसपी श्री बहुगुणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई सत्यनारायण कुशवाहा व आरक्षक विकास ठाकुर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया. एसपी द्वारा की गई कार्रवाई से थाना में हड़कम्प मचा रहा, चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि एसआई सत्यनारायण कुशवाहा ने धनवतंरी नगर चौकी में रहते हुए हाईवा चोरी के मामले में एक आरोपी को रुपया लेकर छोड़ दिया था, इसी तरह बेलबाग में पदस्थापना के दौरान गांजा के मामले में 90 दिन तक चालान पेश नहीं किया था, जिसके चलते आरोपी को जमानत का लाभ मिल गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में थाना की पुलिस ने नहीं सुनी तो एसपी आफिस के सामने सड़क पर बैठी महिलाएं
जबलपुर में डुमना विमानतल के रनवे पर फिसली एयरइंडिया की फ्लाइट, मचा हड़कम्प, देखें वीडियो
जबलपुर में बाइक सवार युवक की धारदार हथियारों से हमला कर नृशंस हत्या..!
एमपी हाईकोर्ट ने जारी की वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सूची, सबसे अधिक जबलपुर के 8 वकील
Leave a Reply