नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन संघर्ष के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, इसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है. आशंका जताई जा रही थी कि 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को संसद में बयान दिया है.
केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा, मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के तुलनात्मक डेटा हैं. इन सभी देशों में इस प्रतिनिधि अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है. भारत में ये केवल 5% बढ़ा है.
पुरी ने कहा, जब हमने देखा कि उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की आवश्यकता है, तो पीएम ने 5 नवंबर 2021 को दरों में कटौती की. हमने कुछ कदम उठाए हैं और अधिक कदम उठाने के लिए तैयार हैं. 9 राज्यों ने ऐसा नहीं किया. टैक्सेशन केवल एक पहलू है, हमें उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली: गोकुलपुरी इलाके की झुग्गी बस्ती में आग लगने से 7 की मौत, 60 से अधिक झुग्गियां खाक
भगवंत मान पंजाब सीएम पद की शपथ 16 को लेंगे, दिल्ली में केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
दिल्ली कैपिटल्स को झटका- डेविड वॉर्नर आईपीएल के शुरुआती 4-5 मैच नहीं खेलेंगे
दिल्ली कैपिटल्स को झटका- डेविड वॉर्नर आईपीएल के शुरुआती 4-5 मैच नहीं खेलेंगे
जबलपुर की शांतिबाई का दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया सम्मान
Leave a Reply