पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में एक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है, जिसके चलते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 25 अप्रेल के बाद होगें, राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रक्रिया से संबंध नए दिशा निर्देश जारी कर दिए है.
बताया जाता है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के समाप्त होने के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गई है, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नए निर्देशों के चलते वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया है, आयोग का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा परिसीमन कर दिया गया है, कुछ नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आ चुकी है, कुछ की सीमाएं बदली गई है, ऐसी स्थिति में चुनाव के कार्यक्रम घोषित करने से पूर्व वोटर लिस्ट को दुरुस्त करना जरुरी है, मतदाता सूची को नवीन परिसीमन के आधार पर फिर से बनाने के लिए 16 मार्च से प्रक्रिया प्रारम्भ होगी, वोटर लिस्ट अपडेट करने के बाद 4 से 16 अप्रेल तक दावे-आपत्तियों पर सुनवाई व निराकरण किया जाएगा, 25 अप्रेल 2022 को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा, इसके बाद ही पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी. चुनाव की प्रक्रिया शुरु होने की खबर के बाद एक बार फिर उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठे है, वे एक बार फिर चुनावी तैयारियों में जुट जाएगें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनाव के नतीजे में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
नए परिसीमन से मध्य प्रदेश में होंगे पंचायत चुनाव, नया अध्यादेश जारी
एमपी में नहीं होगें पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा चुनाव जिंदगी से बढ़कर नहीं, टल सकते हैं पंचायत चुनाव
एमपी निर्वाचन आयोग का फैसला, पंचायत चुनाव होगें, परिणाम घोषित नहीं होगें..!
Leave a Reply