पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गौर सालीवाड़ा से लापता युवती का लाश ग्वारीघाट में मिली, ग्वारीघाट पुलिस ने भी बिना गुम इंसान का मिलान कराए लावारिस समझकर दफना दिया, इधर बेटी की तलाश करते हुए पिता 14 मार्च को ग्वारीघाट पहुंचा तब उसे जानकारी मिली, इसके बाद पिता की गुहार पर तहसीलदार के आदेश पर आज शव को निकलवाने की कार्यवाही शुरु की गई.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर सालीबाड़ा निवासी पूजा बर्मन उम्र 20 वर्ष करीब एक सप्ताह पहले घर से अचानक गायब हो गई थी, देर रात तक बेटी के घर न आने से परेशान पिता हल्केराम बर्मन ने गौर पुलिस चौकी पहुंचकर लापता होने की जानकारी दी, इसके बाद से परिजन तलाश में जुटे रहे, लेकिन पूजा का कही पता नहीं चल सका, 11 मार्च को ग्वारीघाट के नावघाट के पास एक युवती की लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर शिनाख्ती के प्रयास किए, दूसरे दिन शव को पीएम के बाद चौहानी शमशान घाट पर दफना दिया गया, दो दिन बाद पिता हल्के राम ग्वारीघाट पहुंचे और फोटो दिखाते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करते रहे, इस दौरान नाविक ने जानकारी दी, इसके पिता थाना पहुंचा, जहां पर कपड़े व फोटो के आधार पर बेटी की पहचान कर ली, दो दिन तक पिता हल्केराम दो थाना के बीच फंसकर इधर से उधर भटकता रहा, 15 मार्च को एसडीएम के आदेश के बाद तहसीलदार की उपस्थिति में शव को कब्र से निकलवाया गया. इस मामले में पिता हल्केराम ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी के गुम होने की सूचना व फोटो दिए थे, इसके बाद भी बेटी की लाश को लावारिस कहकर दफना दिया गया. पुलिस गुमशुदा का रिकार्ड मिलाती तो पता चल सकता था. पुलिस का कहना है कि युवती पूजा की हत्या की गई है या फिर आत्महत्या है अभी तक साफ नहीं हो सका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर दो माह तक किया शारीरिक शोषण, अब शादी से इंकार
जबलपुर में दो बिल्डरों ने प्लाट बेचकर हड़पे 90 लाख रुपए..!
रिश्वत लेते पकड़ा गया सहायक प्रबंधक, जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
जबलपुर में पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर भागे अवैध कारोबारी, मिली 5 लाख रुपए की शराब
Leave a Reply