पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रतन कालोनी में रहने वाले महेंद्रसिंह गुजराल के साथ धोखाधड़ी करते हुए दो बिल्डरों ने प्लाट बेचकर 90 लाख रुपए हड़प लिए, महेन्द्रसिंह ने जब अपना रुपया मांगा तो उन्हे धमकी दी जाने लगी. जिसपर पीडि़त महेन्द्रसिंह ने ओमती थाना में शिकायत दर्ज दी, जिसपर जांच करते हुए पुलिस ने दोनों बिल्डरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतन कालोनी महेन्द्रसिंह गुजराल की गुरैयाघाट में एक एकड़ के लगभग जमीन रही, करीब चार साल पहले उक्त जमीन पर ड्यूपलैक्स बनाकर बेचने का दो बिल्डर क्लेरेट प्रकाश निवासी बिलहरी व अनूप मिश्रा पीपी कालोनी से एग्रीमेंट हुआ, जिसमें यह शर्त रही कि होने वाले मुनाफे में 40 महेन्द्रसिंह को देगें, बिल्डरों ने उक्त जमीन पर ड्यूपलैक्स का निर्माण शुरु ही नहीं किया, महेन्द्र सिंह ने जब जानकारी हासिल की तो पता चला कि दोनों बिल्डरों ने उक्त जमीन को प्लाटिंग करके बेच दिया है. जबकि एग्रीमेंट में ड्यूपलैक्स बनाकर बेचने की बात की गई थी. इस मामले में जब दोनों बिल्डरों से चर्चा की तो दोनों ने चार साल में सिर्फ 70 लाख रुपए ही लौटाए शेष रकम आज तक नहीं दी, महेन्द्रसिंह ने जब शेष राशि की मांग की तो धमकी दी जाने लगी. महेन्द्र सिंह की शिकायत पर जांच करते हुए ओमती पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर भागे अवैध कारोबारी, मिली 5 लाख रुपए की शराब
जबलपुर के सिहोरा सिविल अस्पताल में अचानक पहुंचे कलेक्टर, कहा इतना अव्यवस्थित अस्पताल आज तक नहीं देखा
Leave a Reply