पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित चंडालभाटा मनमोहन नगर में चेकिंग कर रही पुलिस को देखते ही अवैध कारोबारी वाहन छोड़कर भाग निकले, पुलिस ने पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आए, पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें करीब पांच लाख रुपए की अंग्रेजी शराब मिली, जिसे अवैध कारोबारी होली के लिए लाए थे. पुलिस अब अवैध कारोबारियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सफेद रंग की बिना नम्बर के टाटा 207 पिकअप वाहन में अवैध कारोबारी करीब पांच लाख रुपए की शराब लेकर माढ़ोताल से शहर की ओर आ रहे है, इस बात की खबर मिलते ही गोहलपुर पुलिस ने चेकिंग लगा दी, जैसे ही चंडालभाटा पहुंचे तभी पुलिस ने वाहन को रोकने के लिए हाथ दिया, जिसपर चालक ने वाहन की गति और तेज कर दी, साई मंदिर की ओर वाहन को मोड़ दिया, पुलिस पीछा करते हुए पहुंची तो वाहन छोड़कर अवैध कारोबारी भाग निकले. पुलिस ने वाहन को चेक किया तो उसमें 3450 पांव अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए के लगभग है. पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों को पकडऩे के लिए आसपास क्षेत्र में नाकाबंदी की लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे. शराब पकडऩे में एसआई अमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजा भैया, सुरेश मिश्रा, सादिक अली, धीरेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, अजय दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के सिहोरा सिविल अस्पताल में अचानक पहुंचे कलेक्टर, कहा इतना अव्यवस्थित अस्पताल आज तक नहीं देखा
जबलपुर में एक निजी स्कूल-कालेज की दीवार पर प्राचार्य-शिक्षक के बारे में लिखी अशोभनीय टिप्पणी
Leave a Reply