कोटा/जबलपुर. कोटा मंडल सहित पश्चिम मध्य रेलवे के तीनो मंडलों में ए एल पी से सीनियर एएलपी पदोन्नति सूची 80:20 मेंटेन करते हुए जारी करने में आ रही बाधा आज डबलूसीआरईयू के महामंत्री कॉम मुकेश गालव के मुख्यालय स्तर पर किए गए प्रयासों के फलस्वरूप दूर हो गई.
यूनियन द्वारा मुख्यालय स्तर की स्थाई वार्ता तंत्र के मद क्रमांक 28/2020 के तहत आज मंगलवार 15 मार्च को मुख्यालय ने तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर व भोपाल को आदेशित किया है कि तीनों मंडल में बिना मैचिंग सरेंडर और मनी वैल्यू के एएलपी और सीनियर एएलपी का 80:20 अनुपात मेंटेन किया जाए. इससे तीनों मंडलों के सैकड़ों सहायक लोको पायलट कर्मचारी पदोन्नति पाकर लाभान्वित होंगे.
कोटा मंडल में भी कई कर्मचारी इन पदोन्नति आदेश की प्रतीक्षा कर रहे है तथा यह पदोन्नति विलंबित होने से उनका लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है जिस पर संज्ञान लेकर यूनियन ने इस मुद्दे का मुख्यालय से निर्देश दिलवाकर निस्तारण करवाया है .महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने बताया कि इन आदेशों की अनुपालना करवाकर शीघ्र ही कोटा मंडल के एएलपी वर्ग के कर्मचारियों के पदोन्नति आदेश जारी करवाए जाएंगे. रनिंग स्टाफ ने इस विषय पर मुख्यालय तक कार्यवाही कर आदेश निकलवाने के लिए महामंत्री कॉम मुकेश गालव और डबलूसीआरईयू का आभार व्यक्त किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में डबलूसीआरईयू ने इंटरनेशनल महिला दिवस पर किया रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
डबलूसीआरईयू ने महिला दिवस पर व्यंजन, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता व पूर्व संध्या उत्सव का किया आयोजन
डबलूसीआरईयू : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नाटक एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन
डबलूसीआरईयू महिला विंग का अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नृत्य एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन
डबलूसीआरईयू की महिला विंग का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
Leave a Reply