डबलूसीआरईयू महिला विंग का अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नृत्य एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन

डबलूसीआरईयू महिला विंग का अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नृत्य एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन

प्रेषित समय :19:37:27 PM / Sat, Mar 5th, 2022

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सप्ताह समारोह दिनांक 01 मार्च से 08 मार्च तक मनाया जा रहा है. मुख्य संयोजिका ज्ञान दीक्षित एवं अल्पना शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 01 मार्च से 08 मार्च तक महिला सप्ताह समारोह का आयोजन यूनियन कार्यालय में बड़े ही धुमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है.

आज दिनांक 05 मार्च को नृत्य एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन उमरावमल पुरोहित सभागार में किया गया. जिसमें महिला रेलकर्मचारी व उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि श्रीमति चेतना माथुर रही.

नृत्य में कुल 19 प्रतिभागियों ने तथा डांडिया में कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया. नृत्य प्रतियोगिता में गौरी, अनुष्का, योगिता, पायल, दिव्या, गूंजन, सानिया, प्रियांशी, सुहानी, नन्दीनी, तृप्ति तथा डांडिया प्रतियोगिता में रीना, ममता, ज्योति, वन्दना, पूजा, मंशा, खुशी, सिमरन, रेखा, पूजा, नेता तथा पूनम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. दिनांक 06 मार्च 2022 को नाटक प्रतियोगिता एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन उमरावमल पुरोहित सभागार में दोपहर 4.30 बजे किया जायेगा.

इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञान दिक्षित, अल्पना शुक्ला, अनिता शर्मा, ललिता राठोर, शिवानी शर्मा, दर्शाना उपाध्याय, विभा चावरेकर, कुसुम, ममता मीना, नन्दिनी मीणा, दिव्यांशी, गुजंन, रिया, पायल, योगिता, अनुश्का, गौरी मीणा, तृप्ति, ज्योति शर्मा, श्रृद्धा शर्मा,  उर्मिला भाटी, सुहानी, प्रतीभा गंगवाल, पूनम शर्मा, रचना सिंह, संतोशी शर्मा, रमा शर्मा, संजू कौर, ट्विंकल गूर्जर, रविना सोनी, रीना, रेखा, ममता, गीता, ज्योति सिंह, कीर्ती, दौलत कंवर, सीमा सिंह, मनीता देवी, सिमरन, सानिया, वन्दना, पूजा, रेखा, एलविना जॉयस, लीनू थॉमस, साक्षी, रचना, लता जॉर्ज, अनिता बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा संकल्प रेल संस्थान द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग समापन, आरपीएफ ने ट्राफी जीती

हार्दिक पटेल ने प्रदेश सरकार को दिया अल्टीमेटम: कोटा आंदोलनकारियों के खिलाफ 23 मार्च तक वापस लें मामले

कोटा में रेलवे के अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने किया

Leave a Reply