कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) कोटा मंडल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सप्ताह समारोह दिनांक 01 मार्च से 08 मार्च तक मनाया जा रहा है. मुख्य संयोजिका ज्ञान दीक्षित एवं अल्पना शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 01 मार्च से 08 मार्च तक महिला सप्ताह समारोह का आयोजन यूनियन कार्यालय में बड़े ही धुमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है.
आज दिनांक 07 मार्च को पश्चिम मध्य रेलवे कोटा में कार्यरत महिला रेलकर्मचारियों ने कोटा स्टेशन के समक्ष एकत्रित होकर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या का उत्सव मनाया. जिसमें महिला रेलकर्मचारियों ने लिंग आधारित हिंसा पर रोक, स्त्री शिक्षा, लैंगिक समान भविष्य का निर्माण, आईएलओ कन्वेंशन 190 को पारित करना, महिला हिंसा पर रोक, जैसे स्लोगन का प्रदर्शन किया. जिसमें महिला रेलकर्मचारी व उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. व्यंजन प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतिभागियों, रंगोली में 12, मेंहदी में 16 प्रतिभागियों ने तथा डांडिया में कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
दिनांक 08 मार्च 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रात: 10.30 बजे से उमरामवल पुरोहित सभागार में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा साथ ही शाम को 5 बजे से संकल्प रेल संस्थान में महिला सशक्तिकरण मेले का आयोजन किया जायेगा. व्यंजन, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव तथा श्रीमति रूचि सोरल रही.
इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञान दीक्षित, अल्पना शुक्ला, दर्शना, रेखा सिंह, शिवानी शर्मा, राजकुमारी गुप्ता, रचिता परिहर, निमामी शर्मा, एक्ता, बाला, मानसा, चारू सेन, रिना कुमारी, अनिता, सोनिया प्रवेज, सुनिता चौधरी, स्नेहलता, अनिता शर्मा, अम्रिता गुप्ता, चन्द्रकला, अक्शा रिया, गुलाब, रामदुलारी, विष्णु कुमार सुमन, प्रियंका भारती प्रतिभा गंगवाल बबिता चौहान सुंधा शर्मा ज्याति शर्मा, राधा शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा संकल्प रेल संस्थान द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग समापन, आरपीएफ ने ट्राफी जीती
कोटा में रेलवे के अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने किया
Leave a Reply