जबलपुर के बरेला में बलवा, हथियारबंद बदमाशों ने मचाया कोहराम, घर में घुसकर तोडफ़ोड़, हमला, 9 घायल

जबलपुर के बरेला में बलवा, हथियारबंद बदमाशों ने मचाया कोहराम, घर में घुसकर तोडफ़ोड़, हमला, 9 घायल

प्रेषित समय :16:43:46 PM / Wed, Mar 16th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरेला में उस वक्त चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, जब हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए परिवार के सदस्यों पर प्राणघातक हमला कर दिया, हमले में परिवार के 9 सदस्यों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिसमें एक महिला गीता गुप्ता की हालत ज्यादा गंभीर है. घटना को लेकर बरेला क्षेत्र में दहशत व्याप्त रही, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

                         पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाली गीता गुप्ता उम्र 55 वर्ष की घर में ही दुकान है, गीता रात 10.30 बजे के लगभग दुकान में बैठी रही, इस दौरान सोनू, मोनू, अक्कू, राहुल यादव, राजकुमार, राजेन्द्र, सुभाष बर्मन हथियारों से लैस होकर आए दुकान में तोडफ़ोड़ शुरु कर दी, हमलवारों को गीता गुप्ता ने रोकने की कोशिश की तो उनपर हमला कर दिया, हमले में गीता के हाथ, पैर, सिर में चोट आई, गीता गुप्ता पर हमला व तोडफ़ोड़ होते देख परिवार के नरेश, मोहन, मनोरमा, रुकमणि, अंतिम, रिंकू, वैभव व शिवम गुप्ता निकलकर आए, जिन्होने बीच बचाव किया तो उनपर भी हमला कर दिया, हमले में सभी के हाथ, पैर, सिर, चेहरे व पीठ में चोट आई, घटना के बाद गुप्ता परिवार के सदस्यों में चीख पुकार मची रही, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, लेकिन हथियारबंद बदमाशों को रोकने की हिम्मत नही पड़ी. बदमाशों ने काफी देर तक क्षेत्र में कोहराम मचाया, यहां तक कि राह चलते लोगों को भी खदेड़ दिया, घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए और घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है, यहां तक कि आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में पंचायत चुनाव 25 अप्रेल के बाद होगें, प्रक्रिया शुरु

एमपी: चित्रकूट के भरत घाट पर पलटी 35 श्रद्धालुओं से भरी नाव, सभी को बचाया गया

एमपी के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सहित आठ बैंकों पर आरबीआई ने कसा शिकंजा

Leave a Reply