जबलपुर में थानाप्रभारी के खिलाफ भड़का आक्रोश, सोनकर समाज ने कहा जातिगत रुप से अपमानित किया जा रहा है

जबलपुर में थानाप्रभारी के खिलाफ भड़का आक्रोश, सोनकर समाज ने कहा जातिगत रुप से अपमानित किया जा रहा है

प्रेषित समय :16:29:11 PM / Wed, Mar 16th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर ओमती थानाप्रभारी एसपीएस बघेल की कार्यप्रणाली को लेकर सोनकर समाज आक्रोशित हो गया है, समाज के सैकड़ों लोगों ने पूर्व विधायक अंचल सोनकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूशंकर सोनकर के नेतृत्व में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मुलाकात ज्ञापन सौंपते हुए थानाप्रभारी पर कार्यवाही करने की मांग की है. थानाप्रभारी पर समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि वे जातिगत रुप से अपमानित कर रहे है.

                                 बताया गया है कि सोनकर समाज के सैकड़ों लोगों ने एसपी श्री बहुगुणा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ओमती थानाप्रभारी द्वारा समाज के लोगों को सार्वजनिक स्थल पर जातिगत रुप से अपमानित कर गाली गलौज की जाती है, आए दिन किसी न किसी बात को लेकर परेशान किया जा रहा है. थानाप्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व विधायक अंचल सोनकर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूशंकर सोनकर सहित समाज के अन्य लोगों ने टीआई बघेल को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करते हुए एससीएसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग की है, उन्होने चेतावनी भी दी है कि अगर ओमती थानाप्रभारी खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी तो वे इस मामले में सीएम शिवराजसिंह चौहान के समक्ष उठाएगें, यहां तक कि प्रदेश स्तर पर पूरा खटीक समाज आंदोलन करगा, गौरतलब है कि ओमती थानाप्रभारी एसपीएस बघेल पूर्व में ही अपनी कठोर कार्यशैली के चलते चर्चाओं में रहे है, अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने में माहिर टीआई एसपीएस बघेल की कार्यवाही पर एक बार फिर विरोध के स्वर मुखर हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में लापता युवती का शव ग्वारीघाट में मिला, पुलिस ने लावारिस मानकर दफनाया, आज पिता की गुहार पर निकलवाया

50 हजार के बिल का भुगतान करने 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था रोजगार सहायक, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर में किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर दो माह तक किया शारीरिक शोषण, अब शादी से इंकार

Leave a Reply