पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित ग्राम ग्वारा जिला मंडला में आज लोकायुक्त की टीम ने ग्राम रोजगार सहायक मानिक जंघेला को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, मानिक जंघेला मटेरियल सप्लाई के 50 हजार रुपए बिल के भुगतान करने के बदले में रुपया ले रहा था. जबलपुर लोकायुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही से हड़कम्प मच गया.
लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम ग्वारा जिला मंडला निवासी अरविंद पिता लेखराम जंघेला ने ग्राम पंचायत ग्वारा में निर्माण कार्यो के लिए मटेरियल की सप्लाई की थी, जिसके 50 हजार रुपए के बिल का भुगतान करने के लिए आवेदन दिया. उक्त बिल का भुगतान करने के लिए ग्राम रोजगार सहायक मानिक पिता स्वर्गीय नेतराम जंघेला ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, जिसकी शिकायत पीडि़त अरविंद जंघेला ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज 20 हजार रुपए लेकर ग्राम पंचायत ग्वारा पहुंचा और रोजगार सहायक मानिक जंघेला को रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम को देखते ही रोजगार सहायक मानिक जंघेला स्तब्ध रह गया, उसके हाथ से रिश्वत के 20 हजार रुपए छूट गए. रिश्वत लेने की खबर से आसपास हड़कम्प मच गया, आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जमीन के बंटवारे के लिए रिश्वत मांग रहा पटवारी लोकायुक्त की गिरफ्त में
जबलपुर लोकायुक्त की टीम के हत्थे चढ़ते ही तहसीलदार के रीडर-पटवारी ने फेंके रिश्वत के 50 हजार रुपए..!
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई ड्रग इंस्पेक्टर, बोलीं- सिर्फ मेरी लिए नहीं है, ऊपर तक देना पड़ता है
कार्यपालन यंत्री को रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त टीम ने छिंदवाड़ा में पकड़ा, हड़कम्प
भीलवाड़ा में टैक्स चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 4 लाख की रिश्वत लेते एडिशनल कमिश्नर गिरफ्तार
पटवारियों का नेता 10 हजार रुपए की रिश्वत लेेते रंगे हाथ गिरफ्तार..!
Leave a Reply