लद्दाख : भूकंप के झटकों से कांपा बर्फीला रेगिस्तान, 5.2 रही तीव्रता

लद्दाख : भूकंप के झटकों से कांपा बर्फीला रेगिस्तान, 5.2 रही तीव्रता

प्रेषित समय :22:17:44 PM / Wed, Mar 16th, 2022

जम्मू. बर्फीले रेगिस्तान के नाम से प्रसिद्ध लद्दाख में आज शाम भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है. हालांकि इससे किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप के झटके बुधवार शाम 7.05 बजे महसूस किए गए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भूकंप आया, तब सभी में दशहत का माहौल व्याप्त हो गया था. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए. त एक वर्ष से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हर महीने भूकंप आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पिछले दो महीनों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में आठ बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह बार-बार भूकंप का आना सही नहीं है. यह खतरे का सबब बन सकता है. भूवैज्ञानिकों की मानें तो बार-बार भूकंप के आने से बड़े भूकंपों का खतरा बढ़ जाता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू कश्मीर में कबाड़ की दुकान में लगी आग, चार लोगों की मौत-14 घायल

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, शोपियां में CRPF जवान की हत्या करने वाला आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीरः गुरेज सेक्टर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

Leave a Reply