एमपी के सागर में तेल गोदाम में भड़की भीषण आग, आसपास के इलाके को खाली कराया

एमपी के सागर में तेल गोदाम में भड़की भीषण आग, आसपास के इलाके को खाली कराया

प्रेषित समय :15:13:19 PM / Wed, Mar 16th, 2022

सागर. शहर में तिलक गंज स्थित लच्छू चौराहे के पास एक तेल की दुकान में बुधवार को दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगी.

सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन गोदाम में तेल का स्टॉक अधिक होने की वजह से आग बुझाने के काम में काफी मशक्कत हो रही है. आग बुझाने के दौरान धुएं के गुबार उठ रहे हैं जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे हैं. घने काले धुएं की वजह से आसपास के घरों में भी कालिख पुत गई है. जिस गोदाम में आग लगी है, उससे सट कर ही एक अन्य तेल की गोदाम भी है. वही पीछे लकड़ी का टाल है, इससे आग और भड़कने की आशंका बनी हुई है. दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हैं.

प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से आसपास के लोगों से घर खाली किए जाने का एलान कराया जा रहा है. गोदाम से धुआं उठने की वजह से इससे नुकसान हो सकता है. इसकी सूचना भी लोगों को दी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: चित्रकूट के भरत घाट पर पलटी 35 श्रद्धालुओं से भरी नाव, सभी को बचाया गया

एमपी के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सहित आठ बैंकों पर आरबीआई ने कसा शिकंजा

एमपी के जबलपुर में प्लेन ओवर-रन में पायलट की बड़ी गलती, 30 मीटर आगे लैंड कराया, फिर लगा दिए इमरजेंसी ब्रेक

Leave a Reply