लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद बीजेपी राज्य के 15 करोड़ गरीबों को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है. खबर है कि नई बीजेपी सरकार अपनी मुफ्त राशन वितरण योजना को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव तक विस्तार देने की तैयारी कर रही है. खाद्य व रसद विभाग ने शासन को इस संबंध में अपना प्रस्ताव भेज दिया है और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय भी ले लिया जाएगा.
यूपी में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी जिसे नवंबर 2021 तक जारी रखना था. हालांकि विधानसभा चुनाव और कोरोना महामारी के कारण लोगों की आमदनी पर पड़े प्रभाव को देखते हुए योगी सरकार ने मार्च 2022 के अंत तक इस योजना को जारी रखने का एलान किया था. इस योजना के तहत यूपी सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाता है. इसके अलावा एक लीटर तेल, एक किलो चना और नमक भी मुफ्त देती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कवर्धा से लखनऊ जा रही बस शहडोल के पास पलटी, 3 यात्रियों की मौत, 30 घायल
कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा! लखनऊ वाले किसी को भी टोपी पहना सकते हैं?
ममता बनर्जी पहुंचीं लखनऊ, अखिलेश बोले-यूपी की धरती पर 'दीदी' का हार्दिक अभिनंदन
Leave a Reply