12 अप्रैल से राहु और केतु अपनी राशि बदल रहे है, राहु महाराज मंगल की राशि मेष मे जायेंगे तथा केतु महाराज शुक्र देव की राशि तुला मे जायेंगे,इन दो तूफानी और पाप ग्रहो के राशि परिवर्तन से विश्व के कण कण मे परिवर्तन निश्चित रूप से आयेगा.
*राहु मंगल की राशि मे*-राहु महाराज युद्ध के देवता मंगल की राशि मे आयेंगे, मंगल की दिशा दक्षिण है,निश्चित रूप से इस दिशा के देशों की स्थिति मे युद्ध, विरोध, अलगाव देखा जायेगा,दक्सिनी गोलार्ध से लगे देशों मे ज्वालामुखी,भूकंप,सुनामी का प्रकोप हो सकता है,आस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड, श्रीलंका, फिलीपींस,इंडोनेशिया दक्षिण अमेरिका मे भी काफी हलचल रहेगी.
*इन देशों मे किसी सेना जनरल या तानाशाह का उदय होगा.
*तुला राशि का केतु*-केतु महाराज का शुक्र की राशि तुला मे प्रवेश होगा,तुला राशि पश्चिम दिशा की राशि है,पश्चिम देशों मे भारी उठापटक देखी जायेगी, स्त्री वर्ग के लिए यह वर्ष काफी कष्टकारी रहेगा,पश्चिम देशों के लिए यह परिवर्तन काफी हानिकारक होगा,मारकाट, यौन अपराध मे वृद्धि और विकृति देखी जायेगी, बच्चो के सेक्स से जुड़े विचित्र खबरें देखने मे आयेगी.
*वैवाहिक संबंधों मे अलगाव की मात्रा मे वृद्धि होगी, जो की चिंताजनक होगी.
सभी राशि के लिए परिणाम
*मेष*-वैवाहिक जीवन और समस्त प्रकार की साझीदारी को संभाले, अलगाव से बचें.
*वृषभ*-रोग, ऋण, शत्रु नस्ट होंगे,व्यर्थ के खर्चो से बचें,व्यर्थ मे चिकित्सा, वकील या पुलिस के पास न जाए.
*मिथुन*-शिक्षा,संतान से जुड़ी समस्या पर कार्य होगा,प्रेम संबंधों मे अलगाव का योग, आर्थिक क्षेत्र मे सफल रहेंगे.
*कर्क*-स्थान, मकान,वाहन मे परिवर्तन का योग, विदेश जा सकते है, नौकरी, रोजगार,राज्य से जुड़े कार्यो मे सफलता मिलेगी.
*सिंह*-भाग्य चमकेगा,राजनीति, राज्य तथा उससे जुड़े कार्यो मे विशेष सफलता मिलेगी, विशेष सफलता मिलेगी, कठिन कार्यो मे सफलता मिलेगी.
*कन्या*-आर्थिक क्षेत्रों मे सावधानी बरतें,निवेश सोच समझकर करे, धोखा या साजिश से बचें,तेज गति से वाहन चलाना,अग्नि, पेट्रोल से जुड़ी दुर्घटनाओ से सावधान रहे.
*तुला*-वैवाहिक संबंधों मे सफलता मिलेगी, व्यापार मे साझेदारी और जीवनसाथी की समस्या को शांति से मिलकर सुलझाये.
*ब्रिश्चिक*-रोग, ऋण, शत्रु नस्ट होंगे, ब्यर्थ की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा,शुभ समय का लाभ उठावे.
*धनु*-संतान,पेट, मित्र वर्ग से जुड़ी समस्या पर कार्य होगा,आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे,धन वृद्धि के योग.
*मकर*-स्थान, मकान वाहन परिवर्तन के योग, विदेश जा सकते है, कर्मक्षेत्र मे बदलाव का योग.
*कुंभ*-भाग्य बुलंदी पर रहेगा,विदेश से सफलता मिलेगी,साहसिक कार्यो मे सफलता मिलने के योग.
*मीन*-गुप्त पीड़ा या रोग वृद्धि के योग, पुत्र से कस्ट, अचानक धोखा हो सकता है,धन योग प्रबल, आर्थिक मोर्चे मे सफलता मिलेगी.
*विशेष*- जिनकी कुंडली मे राहु (१) केतु (७) नंबर पर है, उनके ये परिवर्तन खास रहेगा.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"
9893280184,7000460931
जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 19 मार्च 2022 तक का साप्ताहिक राशिफल
अंक ज्योतिष में सभी अंको की अलग-अलग औषधियां और वनस्पतियां
कुंडली में सूर्य और चंद्रमा कमजोर दिखें तो काम में बाधा आने लगती
सूर्य देव को जल चढ़ाते वक्त् बोलें सिर्फ एक मंत्र, कुंडली में भी ठीक हो जाएगी स्थिति बैन
जन्म कुंडली में मकान बनाने के कौन-कौन से योग
कुंडली में सूर्य राहु की युति को सामान्यतः शुभ नहीं कहा जाता
जन्म कुंडली को जब पढ़ेंगे, तभी जीवन के भेद आप अपने लिए नहीं खोल पाएंगे
Leave a Reply