बागपत. उत्तर प्रदेश में एक साधु को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जान से मारने का मामला सामने आया है. इस साधु का लहूलुहान शव मंदिर परिसर के अंदर पड़ा मिला. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह मामला बागपत जनपद के दोघट थाना के निरपुडा गांव के पास जंगल में स्थित भूमिया मंदिर परिसर का है. मृतक साधु पिछले करीब 7 महीनों से इसी मंदिर में कुटिया बनाकर रह रहा था. सुबह जब कुछ लोग मंदिर पहुंचे तो उन्हें कुटिया में साधु का लहूलुहान शव पड़ा मिला. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को खबर दी, जिसे लेकर ग्रामीणों में भी काफी रोष है.
साधु की इस तरह हत्या को लेकर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद आगे की पड़ताल की जा रही है. इसके साथ पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास पर्यवेक्षक नियुक्त, BJP संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर
यूपी फतह के बाद पीएम मोदी से मिले योगी आदित्यनाथ, नई सरकार गठन पर हुई चर्चा
यूपी में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
यूपी में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
Leave a Reply