सागर. धुलेंडी के दिन सागर से सटे बदौना गांव में दो युवकों के तालाब में डूब जाने की वजह से मातम पसर गया. जानकारी के मुताबिक रंगोत्सव मनाने के लिए यह दोस्त बदोना गांव गए थे. होली खेलने के बाद य लोग तालाब में नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में चले गए. इससे किनारे पर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. युवकों को खोजने के लिए रेस्क्यू चलाया गया, तब कहीं जाकर इन्हें तालाब से बाहर निकाला जा सका. लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी.
मोतीनगर पुलिस के मुताबिक सागर के मछरयाई क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय राज पिता देवीप्रसाद कोरी, 24 वर्षीय विशाल पिता भगवानदास अपने दोस्त राहुल कोष्ठी, रोहित कोरी, विशाल प्रजापति, अभिषेक, रविंद्र और आसू के साथ धुलेंडी खेलने के लिए बदौना गांव के कछुआ तालाब गए हुए थे. यहां होली खेलने के बा यहां नहाने के लिए कुछआ तालाब में उतरे, तभी राज व विशाल गहरे पानी में चले गए. तैरना न जानने की वजह से दोनों डूबने लगे. उन्होंने दोस्तों को आवाज लगाई, जिन्होंने बचाने के लिए शोर मचाया. जब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, दोनों दोस्त पानी में डूब गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों युवक पानी में डूब चुके थे. पुलिस रेस्क्यू कर राज और विशाल के शव बरामद कर लिए हैं.
शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मोतीनगर थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि पीएम के बाद दोनों युवकों का अंतिम संस्कार काकागंज मुक्तिधाम पर किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: बाणसागर डैम के बैक वाटर एरिया में मिला प्रेमी युगल का पानी में डूबा हुआ शव
सागर से जबलपुर आ रहे बाईक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक गंभीर
नर्मदापुरम में 4 युवक नर्मदा में बहे, तलाश में जुटे गोताखोर, सागर में फंदे पर मिले युवक-युवती के शव
Leave a Reply