भोपाल. भोपाल दुग्ध संघ ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बाद एकबार फिर दूध के दामों में वृद्धि की है। इस बार चार से पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है जिससे क्रीम और स्टैंडर्ड दूध में चार रुपए तथा डबल टोंड दूध में पांच रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। भोपाल दुग्ध संघ का दूध सांची ब्रांड से बाजार में बिकता है।
होली के बाद भोपाल दुग्ध संघ ने दूध उपभोक्ताओं के रंग में भंग कर दिया है। रंगपंचमी के पहले दुग्ध संघ ने दूध की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है। 21 मार्च से भोपाल दुग्ध संघ के दूध की कीमतें बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। दुग्ध का फुल क्रीम, स्टैंडर्ड शक्ति, टोंड ताजा और चाय स्पेशल दूध में चार रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है तो डबल टोंड स्मार्ट 200 लीटर पैकेज में पांच रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है। जिन उपभोक्ताओं ने अग्रिम कार्ड बनवा रखें हैं, उन्हें 15 अप्रैल तक पुरानी कीमतों पर दूध मिलेगा और उनके लिए नई कीमतें 16 अप्रैल से प्रभावी होंगी।
भोपाल सहित आसपास के 12 जिलों में सप्लाई
गौरतलब है कि भोपाल दुग्ध संघ की दूध की सप्लाई भोपाल सहित आसपास के करीब 12 जिलों में होती है। यहां से करीब सवा तीन लाख लीटर दूध की सप्लाई रोजाना होती है। भोपाल में भोपाल दुग्ध संघ के सांची ब्रांड के दूध के अलावा अमूल का दूध भी सप्लाई होता है।
जानिये 21 मार्च से भोपाल दुग्ध संघ के किस दूध की क्या होगी कीमत
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-1. फुल क्रीम गोल्ड (500 मिलीलीटर)- 29 रुपए
2. फुल क्रीम गोल्ड (एक लीटर) - 57 रुपए
3. स्टैंडर्ड शक्ति (500 मिलीलीटर)- 27 रुपए
4. टोंड ताजा (500 मिलीलीटर)- 24 रुपए
5. डबल टोंड स्मार्ट (500 मिलीलीटर)- 22 रुपए
6. डबल टोंड स्मार्ट (200 मिलीलीटर)- 10 रुपए
7. चाह दूध (एक लीटर)- 53 रुपए
8. चाय स्पेशल (एक लीटर)- 47 रुपए
एमपी के भोपाल में 6 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी मिला, कई इलाकों में छापामारी
भोपाल की युवती को परीक्षा दिलाने के बहाने जबलपुर लाकर किया रेप, दो लाख रुपए भी हड़पे..!
Leave a Reply