एमपी के भोपाल में जबलपुर की महिला, सिवनी के पत्रकार के साथ गिरफ्तार, भाजपा नेता को ब्लैकमेल कर मांगे थे एक करोड़ रुपए

एमपी के भोपाल में जबलपुर की महिला, सिवनी के पत्रकार के साथ गिरफ्तार, भाजपा नेता को ब्लैकमेल कर मांगे थे एक करोड़ रुपए

प्रेषित समय :20:57:41 PM / Thu, Mar 17th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल/सिवनी. एमपी के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाहा को ब्लैकमेल कर एक करोड़ रुपए की मांग करने वाले सिवनी के पत्रकार माधव बघेल व जबलपुर की एक महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: जबलपुर की रहने वाली महिला आरती के साथ पुलिस ने सिवनी में हंटर नाम से समाचार पत्र चलाने वाले माधव बघेल को हिरासत में लिया है, दोनों पर भगतसिंह कुशवाहा को ब्लैकमेल कर एक करोड़ की मांग करने का आरोप है. इस मामले को लेकर भगतसिंह का कहना था कि उनकी छबि बिगाडऩे के लिए एक साजिश के तहत यह सबकुछ किया गया है, वह महिला से कभी मिले ही नहीं है, वह कई लोगों को बलात्कार के झूठे मामले में फंसा चुकी है. मेरी महिला से कभी बात नहीं हुई है वह मेरे परिचितों को फोन लगाकर एक करोड़ मांग रही थी, बाद में जब बात नहीं बनी तो 20 से 30 लाख रुपए की मांग की जाने लगी, रुपया न देने पर भगत के आपत्तिजनक फोटो व वीडियों वायरल करने की धमकी थी, जब डील नहीं हुई तो आरोपियों ने भगत के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे. वरिष्ठ नेताओं को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होने भगतसिंह कुशवाहा से इस्तीफा मांग लिया था. भगतसिंह ने यह भी कहना है कि पत्रकार माधव बघेल ब्लैकमेल करता है, उसपर सिवनी में कई मामले दर्ज है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पैदल जा रही वृद्धा की ट्रेक्टर के कुचलने से मौत

जबलपुर-निज़ामुद्दीन-जबलपुर के मध्य चलेगी होली स्पेशल

जबलपुर में आरक्षक ने गर्भवती पत्नी को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा

एमपी के जबलपुर में फाल्गुन पूर्णिमा पर निकाली गई 356 वीं नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा..!

जबलपुर में महिला पटवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

Leave a Reply