पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रंगों के अलावा खून से भी होली खेली गई है, होली के दिन भेड़ाघाट रोड पर एक युवती की खून से लथपथ लाश झाडिय़ों के बीच मिली है, जिसपर कीड़े लग चुके है, जिसे देख यही कहा जा रहा है कि लाश तीन से चार दिन पुरानी है. इसी तरह गोराबाजार के सिद्ध नगर भीटा क्षेत्र में सूखे नाले में शिकारीलाल बंसल की लाश मिली है, इस मामले में हत्या किए जाने की चर्चा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है, पुलिस कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
पुलिस के अनुसार ग्राम बसहा भेड़ाघाट रोड पर झाडिय़ों के बीच एक युवती की लाश पड़ी रही, होली के दिन आसपास से गुजर रहे लोगों ने लाश देखी तो रुक गए, देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, गांव के कई लोग एकत्र हो गए, इस बीच पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने भीड़ में खड़े लोगों से शव की शिनाख्त कराई लेकिन किसी ने नहीं पहचाना, पुलिस का कहना है कि युवती के शरीर पर कीड़े लग चुके है, चेहरा भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे महिला की उम्र 25 से 26 वर्ष के लगभग है काले रंग की साड़ी व काला ब्लाउज पहने है, पहनावे से किसी सम्पन्न परिवार की लग रही है. इसी तरह भीटा सिद्धनगर गोराबाजार एपीएन स्कूल सदर निवासी शिकारीलाल बंसल की लाश मिलनने से पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शिकारी लाल 18 मार्च को शाम पांच बजे के लगभग साइकल लेकर घर से सब्जी लाने का कहकर निकले इसके बाद लौटकर नहीं आए, देर रात तक शिकारीलाल के घर न पहुंचने से परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, जिसपर पुलिस को सूचना दी गई, आज कुछ लोगों ने सिद्धनगर भीटा के पास सूखे नाला में लाश देखी तो पुलिस को खबर दी, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने मृतक की शिनाख्त शिकारीलाल के रुप में की. परिजनों का यह भी कहना है कि शिकारी लाल जब घर से निकले तो उनके पास दस हजार रुपए थे, घटना स्थल पर न तो रुपए मिले है न ही साइकल, परिजनों ने यह भी आरोप लगाए है कि किसी ने रुपयों के लिए हत्या कर दी है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
रेलवे का बड़ा ऐलान, होली के बाद भी चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन, जबलपुर- ह. निजामुद्दीन ट्रेन भी शामिल
जबलपुर के कुंडम में पोल्ट्री फार्म की दीवार ढही, 1 की मौत, चार गंभीर
Leave a Reply