नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब से राज्यसभा सीटों के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है. इसमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ दिल्ली के 33 साल के विधायक राघव चड्ढा का नाम भी शामिल है. राज्यसभा को कभी रिटायर हो चुके लोगों का हाउस माना जाता था, लेकिन अब वहां भी युवाओं की संख्या बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा 33 साल में सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद बनने की राह पर हैं. राज्यसभा की इन सीटों पर 31 मार्च को मतदान होगा. चूंकि आप के पास पंजाब विधानसभा में 117 में से 92 सीटों के साथ बहुमत है, इसलिए उसके सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे. इससे राज्यसभा में आप सांसदों की संख्या अब तीन से बढ़कर आठ हो जाएगी.
राघव चड्ढा इस समय दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक हैं. उनको 2020 में पंजाब का सह प्रभारी नियुक्त किया गया था और वह पंजाब में आप की रणनीति को लागू करने के लिए लगातार पंजाब में बने रहे. पार्टी की स्थिति को साफ तौर से लोगों के सामने रखने के साथ-साथ विपक्ष के आरोपों का जवाब देने में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इससे साफ है कि न केवल मीडिया में बल्कि जमीन पर एक प्रचारक के रूप में भी युवा विधायक की बड़ी सफलता को देखते हुए पार्टी की अभूतपूर्व जीत के बाद अब पंजाब में उनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसके अलावा राघव चड्ढा को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का भरोसा हासिल है. चड्ढा दिल्ली और पंजाब के बीच की कड़ी हैं और उम्मीद है कि वह पंजाब सरकार के काम पर नजर रखेंगे.
इससे पहले मैरी कॉम 35 साल की उम्र में सांसद बनीं थी और 34 साल की उम्र में रीताब्रत बनर्जी ने राज्यसभा की सदस्यता हासिल की थी. अब राघव चड्ढा केवल 33 साल की उम्र में राज्यसभा के सदस्य की शपथ लेने वाले सबसे कम उम्र के सांसद होंगे. केजरीवाल वफादार और भरोसेमंद सहयोगी चड्ढा पार्टी के सबसे कम उम्र के प्रवक्ता थे. चड्ढा ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण जल सुधारों पर काम किया. चड्ढा को दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
इसी तरह क्रिकेटर से राजनेता बन रहे हरभजन सिंह की उम्र भी केवल 41 साल है. पार्टी को उम्मीद है कि वह पंजाब में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, खेल विश्वविद्यालय बनाने और युवाओं के साथ पार्टी के संबंध को मजबूत करने में मदद करने के लिए काम करेंगे. हरभजन सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अच्छे संबंध हैं. इसके साथ ही वे भी राज्यसभा के कम उम्र के सांसदों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
इसके अलावा सीपीएम ने भी इस बार केरल से एक युवा चेहरे को राज्यसभा सीट के उम्मीदवार के लिए चुना है. यह फैसला पार्टी के नेतृत्व और संसदीय पदों में पीढ़ीगत बदलाव लाने के प्रयास के अनुरूप लिया गया. माकपा ने 40 साल के एए रहीम को 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला किया है. वे केरल से राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के नेताओं में से एक हो सकते हैं.
कम उम्र के राज्यसभा सांसद
कई दलों ने अपने युवा कार्यकर्ताओं को राज्यसभा भेजा है. इनमें ओडिशा से बीजू जनता दल के डॉ. सस्मित पात्रा (42), केरल से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के डॉ. वी. शिवदासन (42), पश्चिम बंगाल से टीएमसी की मौसम नूर (42), महाराष्ट्र से शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी (43), तमिलनाडु से द्रविड़ मुनेत्र कडग़म के आर.एन. राजेशकुमार (44), मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के डॉ. एल. मुरुगन ( 44), उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी के रामजी (45), असम से भारतीय जनता पार्टी के कामाख्या प्रसाद तसा ( 46), ओडिशा से बीजू जनता दल की ममता मोहंता (46) और तेलंगाना से तेलंगाना राष्ट्र समिति के जोगिनिपल्ली संतोष कुमार (46) शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब हाईटेक होगी दिल्ली पुलिस, वर्दी पर लगे कैमरे में कैद होगी हर गतिविधि
जापान के पीएम नई दिल्ली पहुंचे, अगले 5 साल में भारत में करेंगे 42 बिलियन डॉलर का निवेश
पश्चिम बंगाल के NJP रेलवे स्टेशन से 7 रोहिंग्या गिरफ्तार, दिल्ली जाने की बना रहे थे योजना
Leave a Reply